ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशभदोही: डीएम के निर्देश पर बदला गया ट्रांसफार्मर, लगते ही फिर फुंका

भदोही: डीएम के निर्देश पर बदला गया ट्रांसफार्मर, लगते ही फिर फुंका

बिजली विभाग की लापरवाही व मनमानी किसानों की कमर तोड़ रही है। डीएम विशाख जी के निर्देश पर कोकलमऊ गांव में ट्रांसफार्मर तो बदल दिया गया, लेकिन उसका दो फेस काम नहीं कर रहा है। इसके चलते पंपसेट मशीन चलना...

भदोही: डीएम के निर्देश पर बदला गया ट्रांसफार्मर, लगते ही फिर फुंका
हिन्दुस्तान टीम,भदोहीWed, 19 Jul 2017 05:31 PM
ऐप पर पढ़ें

बिजली विभाग की लापरवाही व मनमानी किसानों की कमर तोड़ रही है। डीएम विशाख जी के निर्देश पर कोकलमऊ गांव में ट्रांसफार्मर तो बदल दिया गया, लेकिन उसका दो फेस काम नहीं कर रहा है। इसके चलते पंपसेट मशीन चलना तो दूर, पंखें भी नहीं चल पा रहे हैं। इसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर बिजली विभाग के अफसरों ने अपना रवैया नहीं सुधारा तो आंदोलन किया जाएगा। क्षेत्र के कोकलमऊ गांव में बिजली विभाग द्वारा 63 केवीए का ट्रांसफार्मर आपूर्ति के लिए लगाया गया है। पिछले दिनों वह जल गया। बार-बार गुहार लगाने के बावजूद संबंधित अधिकारियों ने संज्ञान नहीं लिया। इस बीच समाजसेवी डा. हरिश्चंद्र त्रिपाठी ने मामले से डीएम विशाख जी को अवगत कराया। उनके निर्देश पर ट्रांसफार्मर तो बदल दिया गया, लेकिन वह किसी काम का नहीं है। ग्रामीणों के अनुसार दो फेस में बिजली नहीं आ रही है। जिसके चलते पंपसेट, हाफ ट्यूबेल आदि शोपीस बने हुए है। धान की रोपाई जहां बाधित है, वहीं खरीफ की अन्य फसलें सिंचाई के अभाव में दम तोड़ रही हैं। इस बाबत जेई ओपी कन्नौजिया का कहना है कि शासन की मंशा के अनुसार तय समय में ट्रांसफार्मर को बदल दिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें