ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशभदोही: गंगा घाटों पर उमड़ा लोगों का सैलाब, पुरखों को किया पिंडदान

भदोही: गंगा घाटों पर उमड़ा लोगों का सैलाब, पुरखों को किया पिंडदान

पितृ विसर्जन पर्व बुधवार को जनपद में धूमधाम से मनाया गया। पतित पावनी मां गंगा, तालाबों, नदियों के घाटों पर भारी तादात में पहुंचे लोगों ने पुरखों को पिंडदान कर उनकी आत्मा की शांति व सुख समृद्धि की...

भदोही: गंगा घाटों पर उमड़ा लोगों का सैलाब, पुरखों को किया पिंडदान
हिन्दुस्तान टीम,भदोहीWed, 20 Sep 2017 05:22 PM
ऐप पर पढ़ें

पितृ विसर्जन पर्व बुधवार को जनपद में धूमधाम से मनाया गया। पतित पावनी मां गंगा, तालाबों, नदियों के घाटों पर भारी तादात में पहुंचे लोगों ने पुरखों को पिंडदान कर उनकी आत्मा की शांति व सुख समृद्धि की कामना की। इसी के साथ ही एक पखवारे से चला आ रहा पितरपख का महीना समाप्त हो गया। कालीन नगरी से गुजरी वरुणा, मोरवा नदी के घाटों धौरहरा, उमरी समेत तालाबों व जलाशयों पर बुधवार को सुबह पहुंचे लोगों ने स्नान, दान करने के बाद पिंडदान किया। इस दौरान पुरखों की आत्मा की शांति के लिए ब्राह्मणों व गरीबों में लोगों ने दान भी किया। इसी तरह गोपीगंज स्थित रामपुर, गुलौरी घाट, औराई क्षेत्र के भोगांव गंगा घाटों पर बहुतायत संख्या लोगों ने पहुंच कर पतित पावनी मां गंगा में स्नान आदि करने के बाद ब्राह्मणों से पूजा पाठ कराने के बाद धार्मिक कर्मकांड किया। मान्यताओं के अनुसार पितृ पक्ष महीने में मृत पुरखों को जल चढ़ाने के बाद पिंडदान करने से उनकी भटकती आत्मा को शांति मिलने के साथ ही स्वर्गलोक प्राप्त होता है। जबकि पुरखों के आशीष से पिंडदान करने वाले परिजनों की समस्त मनोकामनाएं पूरी होती हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें