ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशभदोही: पूजा पंडालों में आदि शिल्पी की प्रतिमाएं हुई स्थापित

भदोही: पूजा पंडालों में आदि शिल्पी की प्रतिमाएं हुई स्थापित

कालीन नगरी समेत जनपद के विभिन्न बाजारों में बनाये गए पूजा पंडालों में शनिवार की शाम आदि शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमाएं स्थापित हो गई। नारों व जयघोष से पूरा जनपद गुंजायमान हो उठा। रविवार को पूरे...

भदोही: पूजा पंडालों में आदि शिल्पी की प्रतिमाएं हुई स्थापित
हिन्दुस्तान टीम,भदोहीSat, 16 Sep 2017 05:24 PM
ऐप पर पढ़ें

कालीन नगरी समेत जनपद के विभिन्न बाजारों में बनाये गए पूजा पंडालों में शनिवार की शाम आदि शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमाएं स्थापित हो गई। नारों व जयघोष से पूरा जनपद गुंजायमान हो उठा। रविवार को पूरे दिन पूजनोत्सव के बाद सोमवार को प्रतिमाओं का विसर्जन जुलूस निकाल कर किया जाएगा। विश्वकर्मा समाज के साथ ही लोहे, बिजली, मोटर मैकेनिक आदि सामानों का कारोबार करने वाले लोगों द्वारा आदि शिल्पी की जयंती पूरे जनपद में मनाई जाती है। पूजनोत्सव को लेकर शहर के लोहराना गली, पिपरी स्थित विश्वकर्मा बस्ती, मर्यादपट्टी, नईबाजार, सर्रोई, ज्ञानपुर, बाबूसराय, गोपीगंज, अभोली, जंगीगंज, बाबूसराय, महराजगंज, औराई, देवनाथपुर, ऊंज, सीतामढ़ी, चौरी, सुरियावां, ममहर बाजार समेत पूरे जनपद में दर्जनों स्थानों पर पूजा पंडाल बनाये गए हैं। इसके साथ ही घरों, दुकानों व प्रतिष्ठानों में भी लोग रविवार को दुनिया के रचयिता को याद करेंगे। शहर के ज्ञानपुर रोड स्थित बीएसएनएल व सिविललाइन रोड स्थित बिजली विभाग, नहर व नलकूप विभाग में भी विश्वकर्मा पूजन की तैयारियां चल रही थी। शनिवार की शाम वाहनों पर लादकर मूर्तियों को पंडालों में स्थापित कर दिया गया। रविवार की सुबह विधि विधान से पूजन अर्चन किया जाएगा। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शहर कोतवाल मनोज कुमार पांडेय के नेतृत्व में पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ डटी रहेगी। विश्वकर्मा समाज के सदस्य व सभासद दीपू विश्वकर्मा ने बताया कि सोमवार को प्रतिमाओं का जुलूस निकाल कर उगापुर नहर में विसर्जन किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें