ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशभदोही: शारदीय नवरात्र आज से, कालीन नगरी में सजे माता रानी के दरबार

भदोही: शारदीय नवरात्र आज से, कालीन नगरी में सजे माता रानी के दरबार

कालीन नगरी में गुरुवार से शुरू होने वाले शारदीय नवरात्र और दुर्गापूजा महोत्सव की तैयारियां पूरी हो गईं। बुधवार को सभी मंदिरों की साफ-सफाई की गई। वहीं, तमाम पंडालों का निर्माण भी पूरा हो गया। कई पूजा...

भदोही: शारदीय नवरात्र आज से, कालीन नगरी में सजे माता रानी के दरबार
हिन्दुस्तान टीम,भदोहीWed, 20 Sep 2017 05:20 PM
ऐप पर पढ़ें

कालीन नगरी में गुरुवार से शुरू होने वाले शारदीय नवरात्र और दुर्गापूजा महोत्सव की तैयारियां पूरी हो गईं। बुधवार को सभी मंदिरों की साफ-सफाई की गई। वहीं, तमाम पंडालों का निर्माण भी पूरा हो गया। कई पूजा पंडालों में जयकारों के बीच मां दुर्गा की भव्य व आकर्षक प्रतिमाएं पहुंच गईं। प्रतिमाओं में गुरुवार को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधि-विधान से प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। नवरात्र और दुर्गापूजा को लेकर युवाओं में खासा उत्साह दिख रहा है। सीतामढ़ी स्थित ऐतिहासिक सीता माता मंदिर, सेमराधनाथ, ज्ञानपुर के हरिहरनाथ मंदिर, शहर के शीतला माता मंदिर, श्रीराम-जानकी मंदिर, मां कात्यायनी देवी मंदिर, स्टेशन रोड स्थित चौरा माता मंदिर, नगर पालिका के चौरा माता मंदिर, आनंद नगर के राम-जानकी मंदिर, हनुमान बाग मंदिर, छितनी तालाब स्थित शिवालय, स्टेशन रोड के शिव व हनुमान मंदिर, नई बाजार स्थित काली देवी मंदिर, गोपीगंज के मां दुर्गा मंदिर, चौरा माता मंदिर, बम्बा देवी मंदिर, शीतला माता मंदिर, बड़े शिव मंदिर समेत सभी देवी मंदिरों पर बिजली के झालरों से आकर्षक सजावट की गई। वहीं, भदोही, ज्ञानपुर, औराई, गोपीगंज, सुरियावां, अभोली, दुर्गागंज, ऊंज, जंगीगंज, महराजगंज, बाबूसराय, चौरी, मोढ़, महजूदा आदि क्षेत्रों में देवी मंदिरों में साफ-सफाई और अन्य तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। बाजारों में नारियल, चुनरी, फूल-माला, फल, सूखे मेवे की दुकानों पर दिन भर गहमा-गहमी रही। इसके साथ ही फलों की कीमतों में इजाफा हो गया। बाजार में बिकने वाले सेब, अंगूर, मुसम्मी, संतरा आदि के दाम डेढ़ गुना तक बढ़ गए। उधर, श्री दुर्गापूजा महासमिति भदोही के पदाधिकारियों के मुताबिक शहर, नई बाजार और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में इस बार करीब डेढ़ सौ से अधिक जगतजननी मां दुर्गा की प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी। शहर में कुछ जगहों पर स्थापित होने वाली प्रतिमाओं में गुरुवार को प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी, जबकि अधिसंख्य प्रतिमाओं में नवरात्र की पंचमी और सप्तमी तिथि को प्राण-प्रतिष्ठा होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें