ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशभदोही:बारिश का पानी जमा होने से संक्रामक बीमारियों की आशंका बढ़ी

भदोही:बारिश का पानी जमा होने से संक्रामक बीमारियों की आशंका बढ़ी

ग्रामीणों की बैठक रविवार को पुरुषोत्तमपुर स्थित एक प्रतिष्ठान में हुई। इसमें ग्रामीणों ने विभिन्न समस्याओं पर विचार-विमर्श कर रणनीति बनायी। भदोही-मिर्जापुर मार्ग की जर्जर हाल पर भी गंभीर चिंता जाहिर...

भदोही:बारिश का पानी जमा होने से संक्रामक बीमारियों की आशंका बढ़ी
हिन्दुस्तान टीम,भदोहीSun, 18 Jun 2017 05:35 PM
ऐप पर पढ़ें

ग्रामीणों की बैठक रविवार को पुरुषोत्तमपुर स्थित एक प्रतिष्ठान में हुई। इसमें ग्रामीणों ने विभिन्न समस्याओं पर विचार-विमर्श कर रणनीति बनायी। भदोही-मिर्जापुर मार्ग की जर्जर हाल पर भी गंभीर चिंता जाहिर की। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर गड्ढों में जमा बारिश का पानी सड़कर बजबजा गया है। दूषित पानी जमा होने से गांव में मच्छरों की भरमार हो गई है। गंदे पाने से उठने वाले बदबू से ग्रामीणों का जीना मुहाल हो गया है। गंदे पानी से बेतहासा बढ़ रहा मच्छरों का प्रकोप ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। अंधेरा होते ही मच्छरों का आतंक इस कदर बढ़ जा रहा है कि लोग बाहर नहीं बैठ पा रहे हैं। नगरों में तो फागिंग करा दी जाती है लेकिन गांव की जनता को ऐसी कोई व्यवस्था नहीं दी जा रही है। ऐसे में पंचायत स्तर से मच्छररोधी दवाओं का छिड़काव कर दिया जाए तो ग्रामीणों को काफी राहत मिलेगी। ग्रामीणों ने कहा कि भदोही-मिर्जापुर मार्ग पर चलना दुश्वारियों भरा साबित हो रहा है। पुरुषोत्तमपुर पड़ाव के समीप मार्ग पर बने बड़े-बड़े गड्ढों में बाइक व साइकिल सवार रोग गिरकर घायल हो रहे हैं। डेढ़ से दो फीट बने गहरे गड्ढों के गहराई का अंदाजा नहीं लगने से कार जैसे छोटे वाहन फंस जा रहे हैं। बारिश के दिनों में सड़क से सटे रहने वाले लोग नारकीय जीवन जीने को विवश हैं। ऐसे में जर्जर मार्ग की मरम्मत करा दी जाए तो काफी राहत मिलेगी। इस मौके पर बाबूलाल गुप्ता, फन्नर जायसवाल, राकेश कुमार, बबलू, अवधेश, राजेश, संतोष दूबे, साधु विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें