ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशसमय पर केसीसी जमा करने वाले 14 किसानों को किया सम्मानित

समय पर केसीसी जमा करने वाले 14 किसानों को किया सम्मानित

समय पर किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) जमा करने वाले किसानों को भारतीय स्टेट बैंक सम्मानित कर रहा है। इसी कड़ी में चौरी बाजार स्थित एसबीआई की शाखा में शुक्रवार को कार्यक्रम आयोजित कर 14 अन्नदाताओं को शाल...

समय पर केसीसी जमा करने वाले 14 किसानों को किया सम्मानित
चौरी (भदोही)। हिन्दुस्तान संवाद Fri, 11 Aug 2017 09:25 PM
ऐप पर पढ़ें

समय पर किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) जमा करने वाले किसानों को भारतीय स्टेट बैंक सम्मानित कर रहा है। इसी कड़ी में चौरी बाजार स्थित एसबीआई की शाखा में शुक्रवार को कार्यक्रम आयोजित कर 14 अन्नदाताओं को शाल देकर सम्मानित किया गया। 

शाखा प्रबंधक काली शंकर ने कहा कि किसानों को कर्ज देने के मामले में बैंक हमेशा तत्पर रहता है। उन्होंने बैंक से केसीसी के तहत लोन लेने वाले फौजदार यादव, रंगनाथ चौबे, शीतला प्रसाद, भग्गू यादव, लालमणि दुबे, कमलाशंकर, कृपाशंकर तिवारी, नंदलाल, कृष्णकांत मिश्रा समेत 14 किसानों द्वारा समय पर ऋण जमा करने को सराहते हुए उन्हें सम्मानित किया। 

उन्होंने बताया कि समय पर कर्ज अदा करने वाले अन्नदाता चाहें तो उसी दिन दोबारा लोन ले सकते हैं। कहा कि किसी प्रकार की दिक्कत हो तो वे उनसे संपर्क कर सकते हैं। आह्वान किया ग्रामीण बैंक की उक्त योजना का अधिकाधिक लाभ उठायें। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें