ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश...दस हजार की बालू और 12 हजार में शौचालय!

...दस हजार की बालू और 12 हजार में शौचालय!

स्वच्छता मिशन के तहत दिसंबर 2017 तक जिले को शौचमुक्त बनाने का लक्ष्य पूरा होना नहीं दिख रहा है। इस समय दस हजार रुपये प्रति ट्राली बालू मिल रहा है। जबकि 12 हजार में शौचलय बनवाना है। सकलडीहा विकास खंड...

...दस हजार की बालू और 12 हजार में शौचालय!
सकलडीहा (चंदौली)। हिन्दुस्तान संवाद Sat, 23 Sep 2017 08:05 PM
ऐप पर पढ़ें

स्वच्छता मिशन के तहत दिसंबर 2017 तक जिले को शौचमुक्त बनाने का लक्ष्य पूरा होना नहीं दिख रहा है। इस समय दस हजार रुपये प्रति ट्राली बालू मिल रहा है। जबकि 12 हजार में शौचलय बनवाना है। सकलडीहा विकास खंड में 55 हजार शौचालय बनवाने का लक्ष्य निर्धारित है।

गांव गांव में स्वच्छता अभियान के तहत खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए हर रोज प्रचार प्रसार किया जा रहा है। ओडीएफ गांव से लेकर अन्य गांवों में शौचालय बनवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। एक शौचालय के लिए 12 हजार निर्धारित किया गया है। दो टंकी सोख्ता वाला ढ़क्कनदार, दरवाजा सहित बनवाना है। 

इस समय दस हजार रुपये प्रति ट्राली टैक्टर बालू का दाम है। विकास खंड में 55 हजार शौचालय बनवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस बाबत एडीओ पंचायत मुमताज अहमद से पूछे जाने पर बताया कि  55 हजार शौचालय बनवाने का लक्ष्य निर्धारित है। अब तक महज 5019 ही शौचालय बन सका है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें