ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशअलविदा की नमाज के समय जीटी रोड पर रहेगा आवागमन बंद

अलविदा की नमाज के समय जीटी रोड पर रहेगा आवागमन बंद

0 गोपीगंज थाने में एएसपी ने शांति समिति की बैठक में सुनी समस्याएं 0 रथ यात्रा के मद्देनजर बिजली, पानी, सफाई को दुरुस्त रखने का निर्देश गोपीगंज। हिन्दुस्तान संवाद रथ यात्रा व अलविदा जुमा की नमाज...

अलविदा की नमाज के समय जीटी रोड पर रहेगा आवागमन बंद
हिन्दुस्तान टीम,भदोहीThu, 22 Jun 2017 09:55 PM
ऐप पर पढ़ें

0 गोपीगंज थाने में एएसपी ने शांति समिति की बैठक में सुनी समस्याएं 0 रथ यात्रा के मद्देनजर बिजली, पानी, सफाई को दुरुस्त रखने का निर्देश गोपीगंज। हिन्दुस्तान संवाद रथ यात्रा व अलविदा जुमा की नमाज के मद्देनजर गुरुवार को स्थानीय थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। इस दौरान दोनों समुदाय के लोगों से पर्वों को मिल जुलकर मनाने का आह्वान किया गया। बैठक में बिजली, पानी, जर्जर सड़क, साफ-सफाई का मुद्दा छाया रहा। अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने कहा कि त्योहार हमें शांति, एकता, सद्भाव व मिल जुलकर रहने की सीख देते हैं। एक दूसरे के पर्वों में शिरकत करके हम सभी को सामाजिक मजबूती देने का काम करना चाहिए। उन्होंने रथ यात्रा को लेकर लोगों की समस्याओं को सुना। साथ अलविदा नमाज के अवसर पर साफ-सफाई के साथ ही मस्जिदों के पास चूना छिड़काव के विशेष इंतजाम किए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान मंगलम सेवा समिति के संरक्षक कृष्ण कुमार खटाई ने सदर मोहाल की सड़क का समतलीकरण कराने की मांग की। कहा कि ऐसा न होने पर रथ यात्रा निकालने में व्यवधान उत्पन्न होगा। जिस पर एएसपी ने पालिका के अधिकारियों को सफाई, पेयजल की समुचित व्यवस्था करने को कहा। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों से अनावश्यक कटौती बंद करने का निर्देश दिया। एएसपी ने बताया कि शुक्रवार को अलविदा की नमाज के समय जीटी रोड पर आवागमन बंद कर दिया जाएगा। इस दौरान छोटे वाहन उत्तरी लेन, सर्विस रोड व नगर के खड़हट्टी मोहाल से आवागमन करेंगे। इस मौके पर सीओ ज्ञानपुर रामकरन, अधिशासी अधिकारी अवधेश कुमार भारती, अवर अभियंता हरिशंकर कुशवाहा, प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पांडेय, चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार, व्यापार मंडल के प्रांतीय मंत्री रमाकांत गुप्ता, ज्ञानेश्वर अग्रवाल, माबूद खां, सरवर खां, हाजी रईस खां, मुमताज बल्ला, मुकेश अग्रवाल, संजीव गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता, गुड्डू चौधरी आदि लोग रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें