ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बस्तीअधिवक्ता कल्याण निधि का हुआ उद्घाटन

अधिवक्ता कल्याण निधि का हुआ उद्घाटन

बस्ती। संयुक्त बार एसोसिएशन द्वारा अधिवक्ता कल्याण निधि योजना का शुभारम्भ किया गया है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में योजना का उद्घाटन सिविल बार के महामंत्री प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव...

अधिवक्ता कल्याण निधि का हुआ उद्घाटन
हिन्दुस्तान टीम,बस्तीWed, 16 Aug 2017 08:45 PM
ऐप पर पढ़ें

बस्ती। संयुक्त बार एसोसिएशन द्वारा अधिवक्ता कल्याण निधि योजना का शुभारम्भ किया गया है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में योजना का उद्घाटन सिविल बार के महामंत्री प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव ने किया। महामंत्री श्री श्रीवास्तव ने कहा कि यह योजना अधिवक्ताओं के लिए बुरे दिन में सहारा बनेगी। किसी भी घटना-दुर्घटना के कारण पीड़ित अधिवक्ता या उनके परिवार को इस मद से सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि जो नया वकालतनामा छपकर आएगा उसकी बिक्री से मिलने वाले धन को कोष में जमा कराया जाएगा। इसी क्रम में पूर्व अधिवक्ता स्व. बाबू रणजीत सिंह के चित्र का अनावरण सिविल बार हाल में हुआ। पौत्र अधिवक्ता रणविजय सिंह ने अधिवक्ताओं का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर हरिश्चन्द्र प्रताप सिंह, रमाशंकर पाण्डेय, बंशीधर दूबे, मृत्युंजय सिंह, कुमार उत्कर्ष, मारूत शुक्ल, विनय कुमार बख्शी, श्याम प्रकाश शर्मा, शेष नाथ पाठक, राम सुरेश वर्मा, चन्द्रभान पाठक सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे। ---

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें