ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशमां कसम: बरेली में केन्द्रीय मंत्री संतोष ने उठाई झाड़ू, चमकाया पार्क

मां कसम: बरेली में केन्द्रीय मंत्री संतोष ने उठाई झाड़ू, चमकाया पार्क

हिन्दुस्तान के अभियान ‘मां कसम हिन्दुस्तान को स्वच्छ रखेंगे हम से शनिवार को केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार भी जुड़ गए। गंगवार ने भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर सीआई पार्क की सड़कें साफ...

मां कसम: बरेली में केन्द्रीय मंत्री संतोष ने उठाई झाड़ू, चमकाया पार्क
हिन्दुस्तान टीम,बरेलीSun, 24 Sep 2017 02:01 PM
ऐप पर पढ़ें

हिन्दुस्तान के अभियान ‘मां कसम हिन्दुस्तान को स्वच्छ रखेंगे हम से शनिवार को केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार भी जुड़ गए। गंगवार ने भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर सीआई पार्क की सड़कें साफ कीं। मंत्री की पहल के बाद नगर निगम की टीम जुटी और पार्क की सभी सड़कें चमका दीं। संतोष गंगवार सुबह 7 बजे सीआई पार्क पहुंचे। उन्होंने पार्क में झाड़ियों की कटाई के बाद फैली गंदगी को साफ करना शुरू किया। इस दौरान पार्क में घूम रहे लोगों ने मंत्री से नगर निगम की शिकायत की। उनका कहना था कि पार्क की स्ट्रीट लाइट खराब है। बैडमिंटन कोर्ट पर पानी भरा है, फव्वारा खराब है, गेट पर लगाए गए पत्थर गिर रहे हैं मगर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। मंत्री ने कहा कि वह इस बारे में नगर निगम के अफसरों से बात करेंगे। इस मौके पर आदेश प्रताप सिंह, गुलशन आनंद, उदयभान कटिहा समेत तमाम लोग मौजूद रहे। शहर को साफ रखना हम सबकी जिम्मेदारी संतोष गंगवार ने कहा कि कि शहर को साफ रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। हर इंसान को सफाई के लिए जागरूक होना पड़ेगा। अगर लोग केवल अपना घर, आंगन और सड़क साफ कर लेंगे तो देश में कहीं भी गंदगी नहीं रहेगी। साहू गोपीनाथ की छात्राओं ने कहा, एक भारत, स्वच्छ भारत साहू गोपानीनाथ गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राएं तेज बारिश के बावजूद कालेज पहुंची और स्वच्छता की शपथ ली। छात्राओं ने एक सुर में कहा कि वो सफाई को जीवन का मूलमंत्र बनाएंगी। छात्राओं को प्रिंसिपल डॉ. ममता गर्ग ने शपथ दिलाई। हम खुद को सुधारें, सुधर जाएगा सारा समाज अग्रसेन महाविद्यालय में सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता की शपथ ली। कालेज के अध्यक्ष प्रेम प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि किसी भी बदलाव की शुरुआत हमें खुद से करनी होती है। अगर हर एक इंसान सफाई को लेकर जागरूक हो जाए तो देश में गंदगी ढूंढे नहीं मिलेगी। छात्र-छात्राओं को चीफ प्रॉक्टर डॉ. नीतू मेहरोत्रा ने शपथ दिलाई। इस मौके पर कालेज के प्राचार्य व तमाम शिक्षक मौजूद रहे। स्वच्छता का संदेश लेकर गांव-गांव जाएगा इफ्को इफको आंवला अपनी स्वर्ण जयंती पर स्वच्छता का संदेश लेकर गांव-गांव जाएगा। आांवला के मोतीपुरा गांव में इफको की ओर से लगाए गए स्वच्छता कैंप में कमिश्नर डॉ. पीपी जगनमोहन भी पहुंचे। कमिश्नर ने स्कूली बच्चों और गांव वालों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इस मौके पर कूड़ेदान भी बांटे गए। इस मौके पर इफको के तमाम अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। झाड़ू लेकर सड़क पर उतरे इंदिरा नगर के लोग हिन्दुस्तान अभियान से प्रेरित होकर इंदिरा नगर के लोग भी झाड़ू लेकर सड़क पर निकल आए। पूर्व पार्षद सतीश कातिब की अगुआई में लोगों ने सड़क पर झाड़ू लगाई। कालोनी के लोगों ने संकल्प लिया कि अब वो नगर निगम पर निर्भरता छोड़कर अपना मोहल्ला खुद चमकाएंगे। एसएसपी-एसपी क्राइम ने भरा संकल्प पत्र एसएसपी जोगेन्द्र कुमार और एसपी क्राइम रमेश कुमार भारती ने हिन्दुस्तान का संकल्प पत्र भरा। एसएसपी ने सभी पुलिसवालों से अपील की है कि वो अपने आवास और थाने साफ रखें। आज के कार्यक्रम सुबह 7 बजे सनसिटी में चलेगा हिन्दुस्तान का स्वच्छता अभियान। देवी मंदिरों में गूंजेगा हिन्दुस्तान अभियान लोग लेंगे शपथ। शहर के डॉक्टरों के साथ होगा संवाद। बांके बिहारी मंदिर में भरे जाएंगे संकल्प पत्र, लोग लेंगे शपथ। गांधीनगर मोड़ पर सफाई अभियान चलाएंगे शहर के युवा रामलीला में गूंजेगा हिन्दुस्तान अभियान, भरे जाएंगे संकल्प पत्र।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें