ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश2 हजार का नोट लेकर भर सकते हैं सऊदी की उड़ान

2 हजार का नोट लेकर भर सकते हैं सऊदी की उड़ान

हज यात्रा पर जाने वाले आजमीन इस बार दो हजार रुपये का नोट लेकर सऊदी अरब के लिए उड़ान भर सकते हैं। लगातार अफवाह फैल रही थी कि आजमीन इस बार सऊदी अरब में दो हजार रुपये वाला नोट लेकर यात्रा नहीं कर सकते...

2 हजार का नोट लेकर भर सकते हैं सऊदी की उड़ान
बरेली। कार्यालय संवाददाताSun, 23 Jul 2017 12:49 AM
ऐप पर पढ़ें

हज यात्रा पर जाने वाले आजमीन इस बार दो हजार रुपये का नोट लेकर सऊदी अरब के लिए उड़ान भर सकते हैं। लगातार अफवाह फैल रही थी कि आजमीन इस बार सऊदी अरब में दो हजार रुपये वाला नोट लेकर यात्रा नहीं कर सकते हैं। हज कमेटी ऑफ इंडिया ने सर्कुलर जारी कर दिया है। जिसमें कहा गया है कि दो हजार का नोट ले जाने में कोई पाबंदी नहीं है। 

बरेली हज सेवा समिति संस्थापक पम्मी खां वारसी ने बताया आज़मीने हज अपने साथ 2 हजार या कोई भी भारतीय मुद्रा का नोट ले जा सकते हैं। 2 हजार के नोट ले जाने में कोई पाबंदी नही हैं। हज कमेटी ऑफ़ इंडिया के चीफ एक्सएक्टिव ऑफिसर मो. शाहबाज़ अली ने सर्कुलर जारी कर इस बात को साफ कर दिया है। अब तयशुदा लिमिट के मुताबिक 2 हजार के नोट या कोई भी नोट ले जा सकते हैं। 

बरेली हज सेवा समिति के अध्यक्ष अताउर्रहमान ने कहा कि हज कमेटी ऑफ़ इंडिया ने तीसरी हज वेटिंग लिस्ट जारी कर दी हैं। लिस्ट में बरेली के आज़मीन भी कुछ शामिल हैं। यूपी की वेटिंग लिस्ट में 382 आजमीने हज का सलेक्शन हुआ है। 27 जुलाई को अजामीने हज अपनी चुनिंदा हज कैटेगरी की पूरी यात्रा किराया हज कमेटी के खाते में जमा करेंगे। उन्होंने बताया कि पासपोर्ट, बैंक रसीद, फ़ोटो और मेडिकल हेल्थ फिटनेस सर्टिफिकेट ये तमाम चीजे हज कमेटी लखनऊ  को जमा करनी है। 

बरेली हज ट्रेनर मुख्तार अंसारी ने कहा कि अब दो हजार के नोट सऊदी अरब ले जा सकते हैं। आजमीन के लिए यह अच्छी खबर है। सऊदी अरब सरकार ने इन नोटों पर लगी पाबंदी को हटा लिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें