ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशचंडीगढ़ एक्सप्रेस में पंचकुला के प्रापर्टी डीलर का हंगामा, गिरफ्तार

चंडीगढ़ एक्सप्रेस में पंचकुला के प्रापर्टी डीलर का हंगामा, गिरफ्तार

बाबा राम रहीम के शहर पंचकुला में रहने वाले प्रापर्टी डीलर परमप्रीत सिंह ने चडीगढ़ एक्सप्रेस में बखेड़ा खड़ा कर दिया। एसी कोच में सवार यात्रियों ने शराब पीने को मना किया तो वह भड़क गया। कोच में सवार...

चंडीगढ़ एक्सप्रेस में पंचकुला के प्रापर्टी डीलर का हंगामा, गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,बरेलीSun, 24 Sep 2017 07:55 PM
ऐप पर पढ़ें

बाबा राम रहीम के शहर पंचकुला में रहने वाले प्रापर्टी डीलर परमप्रीत सिंह ने चडीगढ़ एक्सप्रेस में बखेड़ा खड़ा कर दिया। एसी कोच में सवार यात्रियों ने शराब पीने को मना किया तो वह भड़क गया। कोच में सवार यात्रियों से हाथापाई की। मामले की सूचना किसी यात्री ने कंट्रोल पर की। जंक्शन पर सुबह चार बजे गाड़ी पहुंची। आरपीएफ ने आरोपी परमप्रीत को पकड़ लिया। आरपीएफ के मुताबिक पंचकुला के रहने वाले प्रापर्टी डीलर परमप्रीत सिंह लखनऊ से चंडीगढ़ जा रहे। एसी वन कोच में सवार हुए। लखनऊ में शराब की बोतल खरीदी। रात करीब 12 बजे गाड़ी लखनऊ से चली। तभी परमप्रीत ने कोच में ही शराब पीनी शुरु कर दी। कुछ यात्रियों ने इसका विरोध किया। इसी बात पर झगड़ा शुरु हो गया। शाहजहांपुर से गाड़ी निकली। विवाद धीरे-धीरे बढ़ गया। परमजीत ने यात्री से गाली-गलौज और हाथापाई कर दी। कोच अटेंडेंट ने बीच बचाव कराया। फिर तो मामले की शिकायत रेलवे कंट्रोल तक पहुंच गई। आरपीएफ बरेली जंक्शन को गाड़ी अटेंड करने को आदेश हुए। आरपीएफ इंस्पेक्टर टीपी सिंह ने फोर्स के बाद चड़ीगढ़ एक्सप्रेस का एसी कोच खंगाला। आरोपी परमजीत को पकड़ लिया। परमजीत बहुत ही ज्यादा नशे में थे। चार सिपाही किसी तरह परमजीत को थाने लेकर आए। रविवार की शाम को परमजीत का नशा उतरा। जमानत पर छोड़ दिया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें