ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशलापरवाह पंचायत सेक्रेटरी संस्पेड, कई का वेतन रोका

लापरवाह पंचायत सेक्रेटरी संस्पेड, कई का वेतन रोका

मनरेगा और प्रधानमंत्री आवास योजना को झटका देने वाले पंचायत सेक्रेटरियों के खिलाफ शुक्रवार को कार्रवाई का सिलसिला जारी रहा। सीडीओ ने सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों को न मिलने पर भदपुरा ब्लॉक के सेक्रेटरी...

लापरवाह पंचायत सेक्रेटरी संस्पेड, कई का वेतन रोका
हिन्दुस्तान टीम,बरेलीFri, 01 Sep 2017 08:34 PM
ऐप पर पढ़ें

मनरेगा और प्रधानमंत्री आवास योजना को झटका देने वाले पंचायत सेक्रेटरियों के खिलाफ शुक्रवार को कार्रवाई का सिलसिला जारी रहा। सीडीओ ने सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों को न मिलने पर भदपुरा ब्लॉक के सेक्रेटरी शंकर लाल गंगवार को सस्पेंड कर दिया। जबकि नवाबगंज के सभी पंचायत सेक्रेटरियों के वेतन रिलीज पर पाबंदी लगा दी। शुक्रवार को सीडीओ सत्येंद्र कुमार नवाबगंज, भदपुरा, फतेहगंज पश्चिमी, भुता, क्यारा, भोजीपुरा और बिथरी ब्लॉक के विकास कार्यों की समीक्षा की। सेक्रेटरियों से मनरेगा और प्रधानमंत्री आवास समेत तमाम योजनाओं के बारे में जानकारी की। भदपुरा के सेक्रेटरी संजीव उपाध्याय, आदित्य नारायण और मनीष यादव तो प्रधानमंत्री आवास योजना का लक्ष्य तक नहीं बता सके। सीडीओ ने मीटिंग में ही सेक्रेटरियों की लताड़ लगाई। भदपुरा के ही सेक्रेटरी रामआसरे लाल ने 54 हजार रुपये का मनरेगा का भुगतान ही रोक दिया। सीडीओ ने रामआसरे लाल को आरोप पत्र जारी करने के निर्देश दिए हैं। मनरेगा के फाइल दबाने के मामले में नवाबगंज के कं प्यूटर ऑपरेटर को नोटिस दिया गया है। ब्लॉक में तैनात तकनीकी सहायकों को सोमवार को तलब किया है। शौचालयों का फोटो सहित ऑनलाइन फीडिंग करने में भी सेक्रेटरियों की लापरवाही सामने आ गई। बरेली में अभी तक सिर्फ 41 गांव ही ओडीएफ हो सके हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें