ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशबिस्कुट के पेस्ट में तंबाकू मिलाकर बनाते थे मल, फिर ऐसे करते थे लूटपाट

बिस्कुट के पेस्ट में तंबाकू मिलाकर बनाते थे मल, फिर ऐसे करते थे लूटपाट

दुकान के आगे गंदगी रखकर सर्राफा कारोबारियों के साथ टप्पेबाजी कर सोने, चांदी के जेवरों का थैला झपटने वाले गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। उड़ीसा के इस गैंग के चार लोगों को क्राइम ब्रांच ने...

बिस्कुट के पेस्ट में तंबाकू मिलाकर बनाते थे मल, फिर ऐसे करते थे लूटपाट
हिन्दुस्तान टीम,बरेलीSun, 03 Sep 2017 08:06 PM
ऐप पर पढ़ें

दुकान के आगे गंदगी रखकर सर्राफा कारोबारियों के साथ टप्पेबाजी कर सोने, चांदी के जेवरों का थैला झपटने वाले गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। उड़ीसा के इस गैंग के चार लोगों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि मल जैसी दिखने वाली चीज बिस्कुट का पेस्ट होता था। पुलिस लाइन में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रविवार को एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने बताया कि सर्राफा कारोबारियों के दुकान खोलते वक्त लगातार टप्पेबाजी की घटनाएं हो रहीं थीं। उनके खुलासे के लिए एसपी क्राइम रमेश कुमार भारतीय के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर कमरुल हसन और उनकी टीम को लगाया गया था। क्राइम ब्रांच ने रविवार सुबह 11 बजे भोजीपुरा में बिलवा पुल के पास उड़ीसा के बदमाशों के गैंग को पकड़ लिया। इसमें उड़ीसा के जाजपुर जिले के थाना कुरई के पुरवाकोट गांव के रहने वाले अर्जुन दास, राविन दास, गोपाल दास, प्रदीप प्रधान को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से दो तमंचे, पांच कारतूस, एक खोखा, पांच हजार रुपए, दो पल्सर हाई स्पीड बगैर नंबर की गाड़ियां, 250 ग्राम उड़ीसा की तंबाकू, चार बाइक की डिग्गी तोड़ने की लोहे की रॉड और अन्य सामान मिला है। आरोपियों ने 25 जून को भोजीपुरा में सर्राफ से आठ लाख के जेवरों से भरा थैला उड़ा ले गए थे। इसके अलावा नरियावल अडडे पर नकटिया के पूर्व प्रधान महेश पंडित की दुकान आराध्या ज्वैलर्स से लाखों रुपए के सोने और चांदी के जेवर का थैला ले गए थे। उनकी दुकान के तालों में फेवीक्विक डालकर वारदात की थी। बिस्कुट में मिलाते थे तंबाकू पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि मल जैसी दिखने वाली चीज दरअसल बिस्कुट का पेस्ट होता था। उसमें बदबू लाने के लिए वे लोग उड़ीस की तंबाकू मिलाते थे। इसकी वजह से वह पेस्ट मल जैसा दिखता था और बदबू करता था। आंध्रा के गैंग ने सिखाई फेवीक्विक स्टाइल बदमाशों ने बताया कि उनके गांव में आंध्रा का गैंग आया था। उसके साथ लूटपाट करने गए थे। उसी गैंग ने ताले में फेवीक्विक डालने का स्टाइल सिखाया था। फेवीक्विक के सहारे उनका 30 लोगों का गैंग दर्जनों घटनाएं कर चुका है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें