ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशतो ऐसे बेहतर सड़क को तोड़कर कर रहे पैसा बर्बाद

तो ऐसे बेहतर सड़क को तोड़कर कर रहे पैसा बर्बाद

नगर निगम और बरेली विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के बीच तालमेल नहीं होने का नुकसान पब्लिक को हुआ है। पहले तो सीवर लाइन के मैनहॉल और ट्रंक लाइन को देखे बगैर ही सड़क चौड़ीकरण कर दिया गया। बाद में मैनहॉल...

तो ऐसे बेहतर सड़क को तोड़कर कर रहे पैसा बर्बाद
हिन्दुस्तान टीम,बरेलीFri, 21 Jul 2017 08:16 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर निगम और बरेली विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के बीच तालमेल नहीं होने का नुकसान पब्लिक को हुआ है। पहले तो सीवर लाइन के मैनहॉल और ट्रंक लाइन को देखे बगैर ही सड़क चौड़ीकरण कर दिया गया। बाद में मैनहॉल और ट्रंक लाइन खोजने की कोशिश शुरू हुई तो करोड़ों रुपये से बनाई गईं सड़क को जगह-जगह से खोद डाला गया। अब इस खुदाई के बाद अब नगर निगम और बीडीए अफसर आमने-सामने आ गए हैं। सड़क निर्माण और सीवर मैनहॉल, ट्रंक लाइन व्यवस्था बिना प्लानिंग के कैसे होती है यह धर्मकांटा से डेलापीर चौराहे तक बनी सड़क को देखकर पता चलता है। प्राधिकरण इंजीनियरों ने सड़क चौड़ीकरण का प्रोजेक्ट बिना प्लानिंग किए ही बना लिया। इस दौरान उन्होंने सीवर लाइन, वाटर लाइन, ट्रंक लाइन और टेलीफोन लाइन का नक्शा तक तैयार नहीं किया। हैरान करने वाली बात तो यह है कि सड़क चौड़ीकरण का प्रस्ताव कमिश्नर की अध्यक्षता में सभी विभागों की सहमति के बाद पास हुआ। जिम्मेदार विभागों ने प्लानिंग पर तालमेल बनाने की कोशिश नहीं की। सड़क निर्माण ऐसा कर दिया कि सीवर लाइन के मैनहॉल, ट्रंक लाइन और वाटर लाइन तक दबा दी गईं। इसके बाद जब सीवर लाइन चोक हुई तो जलकल विभाग ने करोड़ों रुपये में बनी सड़कों को एक झटके में जेसीबी से उखाड़ डाला। सड़क टूटने से रोड हादसे का खतरा बन गया। जनता को आने जाने में परेशानी उठानी पड़ रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें