ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशशिक्षामित्रों के प्रदर्शन से स्कूलों में लटके ताले

शिक्षामित्रों के प्रदर्शन से स्कूलों में लटके ताले

शासन से सकारात्मक संकेत नहीं मिलने के कारण शिक्षामित्रों ने गुरुवार से दुबारा अपना आंदोलन शुरू कर दिया। इस कारण 250 से ज्यादा स्कूलों में ताले लटक गए हैं। स्कूल बंद होने के कारण एक बार फिर से बच्चों...

शिक्षामित्रों के प्रदर्शन से स्कूलों में लटके ताले
हिन्दुस्तान टीम,बरेलीThu, 17 Aug 2017 01:01 PM
ऐप पर पढ़ें

शासन से सकारात्मक संकेत नहीं मिलने के कारण शिक्षामित्रों ने गुरुवार से दुबारा अपना आंदोलन शुरू कर दिया। इस कारण 250 से ज्यादा स्कूलों में ताले लटक गए हैं। स्कूल बंद होने के कारण एक बार फिर से बच्चों को एमडीएम नहीं मिल पायेगा। शिक्षामित्रों ने इस बार अपने आंदोलन को सत्याग्रह का नाम दिया है। गुरूवार को सुबह 10 बजे से बीएसए दफ्तर में तिरंगा लगाकर सत्याग्रह शुरू कर दिया गया था। इस बार भी महिला शिक्षामित्रों की संख्या काफी ज्यादा है। तेज गर्मी के बाद भी शिक्षामित्र पूरे दमखम से आन्दोलन में जुटे हुए हैं। जिला अध्यक्ष डॉ केपी सिंह ने बताया कि 17,18,19 अगस्त को बीएसए दफ्तर पर सत्याग्रह के बाद 21 अगस्त को लखनऊ के लक्ष्मण मेला मैदान में सत्याग्रह किया जायेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें