ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशबैंक ऑफ बड़ौदा में किसानों के खातों से उड़ा दिए लाखों

बैंक ऑफ बड़ौदा में किसानों के खातों से उड़ा दिए लाखों

भिंडोलिया कोआपरेटिव सोसाइटी में किसानों के कर्ज के नाम पर हुए घोटाले की जांच अभी पूरी भी नहीं हुई थी किया बैंक ऑफ बड़ौदा का खेल सामने आ गया। दौली रघुवर दयाल के बैंक ऑफ बड़ौदा के अधिकारी और कर्मचारियों...

बैंक ऑफ बड़ौदा में किसानों के खातों से उड़ा दिए लाखों
हिन्दुस्तान टीम,बरेलीMon, 25 Sep 2017 08:02 PM
ऐप पर पढ़ें

भिंडोलिया कोआपरेटिव सोसाइटी में किसानों के कर्ज के नाम पर हुए घोटाले की जांच अभी पूरी भी नहीं हुई थी किया बैंक ऑफ बड़ौदा का खेल सामने आ गया। दौली रघुवर दयाल के बैंक ऑफ बड़ौदा के अधिकारी और कर्मचारियों ने ग्रामीणों के खातों से लाखों रुपये गायब कर दिए। जबकि ग्रामीणों के बैंक पासबुक में रकम की एंट्री दर्ज है। परेशान ग्रामीणों ने कलक्ट्रेट पर बैंक ऑफ बड़ौदा के खिलाफ प्रदर्शन किया। एडीएम सिटी ने मामले की जांच लीड बैंक मैनेजर(एलडीएम)को दी है। जांच 15 दिन में पूरी करनी होगी। मंगलवार को सुबह करीब 10 बजे बड़ी तादाद में दौली रघुवर दयाल के बैंक ऑफ बड़ौदा के खाता धारक ग्रामीण कलक्ट्रेट पहुंचे। हाथों में पास बुक और रुपये जमा करने की रसीद ले रखीं थी। डीएम ऑफिस में शिकायत सुने रहे एडीएम सिटी ओपी वर्मा को ग्रामीणों ने बैंक कर्मचारियों की कारगुजारी बताई। ग्रामीणों का कहना है कि करीब छह साल से बैंक से लेनदेन कर रहे हैं। लगातार रकम जमा रहे हैं। बैंक का अनिल नाम का कर्मचारी पास बुक पर एंट्री करता था। अनिल ने बैंक अधिकारियों के साथ मिलकर हमारे खातों से रकम निकाल ली। ग्रामीणों ने आरोपी बैंक कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई और रकम वापस कराने की मांग की। दौली रघुवर दयाल के हरपाल सिंह ने बताया कि मेरे खाते में 67026 जमा किए थे। बैंक कर्मचारियों ने 60 हजार रुपये निकाल लिए। अब सिर्फ 7026 रुपये बचे हैं। बलरऊ की कमलेश ने बताया कि मैं पिछले दिसंबर में अपने खाते में 85 हजार रुपये जमा किए थे। अब पता चला है कि खाते में कोई पैसा नहीं है। रुपये बैंक कर्मचारियों ने निकाल लिए। रोशन नगर के नेत्रपाल ने कहना है कि मैं छह साल से बैंक से लेनदेन कर रहा हूं। मेरे खाते में एलआईसी से 32600 रुपये आए थे। 24800 रुपये बैंक वालों ने निकाल लिए। अब 5200 रुपये बचे हैं। एडीएम सिटी ओपी वर्मा ने बताया कि ग्रामीणों के खातों से रुपये निकलना बहुत ही गंभीर है। ग्रामीणों की शिकायत पत्रों के साथ मामले की जांच एडीएम को सौंप दी है। 15 दिन में रिपोर्ट देने को कहा है। जांच पूरी होने के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें