ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशबिगबॉस के खिलाफ सुनवाई पूरी, फैसला 26 को

बिगबॉस के खिलाफ सुनवाई पूरी, फैसला 26 को

बिगबॉस रियलिटी शो के खिलाफ गुरुवार को जेएम प्रथम मृत्युंजय श्रीवास्तव की अदालत में सुनवाई पूरी हुई। अदालत ने पूर्व बार अध्यक्ष अनिल द्विवेदी की दलीलों को सुनने के बाद अपना फैसला सुनाने को अब 26...

बिगबॉस के खिलाफ सुनवाई पूरी, फैसला 26 को
हिन्दुस्तान टीम,बरेलीThu, 14 Sep 2017 09:21 PM
ऐप पर पढ़ें

बिगबॉस रियलिटी शो के खिलाफ गुरुवार को जेएम प्रथम मृत्युंजय श्रीवास्तव की अदालत में सुनवाई पूरी हुई। अदालत ने पूर्व बार अध्यक्ष अनिल द्विवेदी की दलीलों को सुनने के बाद अपना फैसला सुनाने को अब 26 सितम्बर की तारीख नियत की है। बरेली बार एसोसियेशन के पूर्व अध्यक्ष अनिल द्विवेदी ने अदालत में बिगबॉस रियलिटी शो के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को भड़काने का केस दायर किया था। आरोप था कि पांच जनवरी को कलर्स चैनल पर बिगबॉस रियलिटी शो प्रसारित किया गया था। इस शो में साधु की वेशभूषा में स्वामी ओम जी को मांसाहार करते हुए दिखाया गया। होस्ट अभिनेता सलमान खान ने स्वामी के खिलाफ अशोभनीय शब्द कहे थे। इस शो के दूसरे पात्रों ने गाली-गलौज कर स्वामी ओम जी की जमकर पिटाई लगाई थी। पूर्व बार अध्यक्ष ने कलर्स चैनल के सीईओ राजनायक अभिनेता सलमान खान और स्वामी ओम जी के खिलाफ धार्मिक भावनाओं व संस्कार को आहत करने का आरोप लगाया था। अदालत ने अनिल द्विवेदी और दो गवाहों के बयान दर्ज करने के बाद बहस को तारीख नियत की थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें