ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशलड़की के अपहरण में ग्राम पंचायत अधिकारी गिरफ्तार

लड़की के अपहरण में ग्राम पंचायत अधिकारी गिरफ्तार

ब्लाक भोजीपुरा में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी अमित प्रकाश को लड़की के अपहरण मे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार को कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेजा गया है। पीड़ित लड़की का जिला अस्पताल में...

लड़की के अपहरण में ग्राम पंचायत अधिकारी गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,बरेलीThu, 17 Aug 2017 08:50 PM
ऐप पर पढ़ें

ब्लाक भोजीपुरा में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी अमित प्रकाश को लड़की के अपहरण मे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार को कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेजा गया है। पीड़ित लड़की का जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया गया है। धौराटांडा कस्बे के ग्राम पंचायत अधिकारी अमित प्रकाश पर आरोप है कि वे 24 जुलाई को एक लड़की का अपहरण कर फरार हो गए थे। मामले में छह अगस्त को ग्राम पंचायत अधिकारी अमित प्रकाश व उसकी बहन भागवती, आशा रानी, अनीता, के खिलाफ भोजीपुरा थाने में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। 14 अगस्त को पुलिस ने अमित को उसकी रिश्तेदारी में लड़की के साथ गिरफ्तार कर लिया। लड़की के पिता का आरोप है कि पुलिस ने तीन दिन तक अभियुक्त को थाने मे रखा। ग्राम पंचायत अधिकारी से मोटी रकम लेकर लड़की को बयानों के लिए समझाया कि वह कह दे कि अमित की बहन उसकी सहेली है। वह सहेली के साथ मर्जी से अमित के घर गई थी। हालांकि इसके बावजूद पुलिस ने ग्राम पंचायत अधिकारी को जेल भेज दिया है। लड़की जिला अस्पताल में है। विवेचनाधिकारी चौकी इंचार्ज धौरा टांडा लालाराम ने बताया कि लड़की के बयानों से पूर्व अपहरणकर्ता को जेल भेज दिया। बयानों और अन्य साक्ष्यों को लेकर भी कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें