ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशमुख्यमंत्री को लेकर अभद्र टिप्पणी कर फंसे सीओ

मुख्यमंत्री को लेकर अभद्र टिप्पणी कर फंसे सीओ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में सीओ तनवीर खान जांच के घेरे में आ गए हैं। आईजी ने एसएसपी को सीओ की जांच कराकर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। वहीं एसएसपी...

मुख्यमंत्री को लेकर अभद्र टिप्पणी कर फंसे सीओ
हिन्दुस्तान टीम,बरेलीThu, 17 Aug 2017 07:50 PM
ऐप पर पढ़ें

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में सीओ तनवीर खान जांच के घेरे में आ गए हैं। आईजी ने एसएसपी को सीओ की जांच कराकर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। वहीं एसएसपी ने सीओ की अनुशासनहीनता की रिपोर्ट आईजी समेत शासन को भेज दी है। दरअसल, तनवीर अहमद खान को बहराइच से संतकबीर नगर भेजा गया था। वहां वे बमुश्किल महीने भर टिक पाए। इसके बाद उन्हें बरेली भेज दिया गया। 11 अगस्त को उन्होंने बरेली में आमद कराई। इसके बाद से वह गैर हाजिर हैं। हालांकि सीओ का कहना है कि उन्होंने मेडिकल लीव के लिए आवेदन किया है। वहीं, एसएसपी आफिस के सूत्रों का कहना है कि सीओ तनवीर खान गैर हाजिर हैं। सीओ ने अपनी फेसबुक वाल पर मुख्यमंत्री को लेकर अशोभनीय टिप्पणी की। कहा कि ‘जैसे गब्बर हेमामालिनी को फिल्म शोले में नचा रहा था। वैसे ही शासन मुख्यालय सांभा बनकर मुझे नचा रहा है। इसके अलावा भी उन्होंने कुछ और टिप्पणी की। गोरखपुर में तैनात रहे सीओ तनवीर अहमद ने गोरखपुर को टूटी सड़कें, बजबजाती नालियां, जाम, अतिक्रमण वाला मुख्यमंत्री का शहर बताया। वहीं बरेली शहर की तारीफ भी की। गैरहाजिर होने के आरोप में एसएसपी ने सीओ तनवीर अहमद के खिलाफ मामले की रिपोर्ट शासन को भेज दी है। सीओ पर कार्रवाई शासन स्तर से तय होगी। आईजी एसके भगत ने बताया कि सीओ तनवीर खान की जांच एसएसपी बरेली को दी गई है। वह गैरहाजिर चल रहे हैं या उन्होंने मेडिकल लीव के लिए आवेदन किया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें