ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशट्रेन आने वाली थी, क्रासिंग तोड़कर भागा ट्रक, जानिए हुआ क्या

ट्रेन आने वाली थी, क्रासिंग तोड़कर भागा ट्रक, जानिए हुआ क्या

फतेहगंज पूर्वी में हुलासनगर रेलवे क्रासिंग का गेट पशु तस्करों ने ट्रक से उड़ा दिया। पुलिस पीछे लगी देख तस्कर गेट तोड़ते हुए भाग निकले। इसके चलते वहां ट्रेनों को गुजारने में काफी परेशानी हो रही है।...

ट्रेन आने वाली थी, क्रासिंग तोड़कर भागा ट्रक, जानिए हुआ क्या
हिन्दुस्तान टीम,बरेली देहातSat, 24 Jun 2017 12:11 PM
ऐप पर पढ़ें

फतेहगंज पूर्वी में हुलासनगर रेलवे क्रासिंग का गेट पशु तस्करों ने ट्रक से उड़ा दिया। पुलिस पीछे लगी देख तस्कर गेट तोड़ते हुए भाग निकले। इसके चलते वहां ट्रेनों को गुजारने में काफी परेशानी हो रही है। ट्रेन आने से पहले दोनों तरफ का ट्रैफिक रोका जा रहा है। देर रात हुई घटना के चलते बरेली-लखनऊ हाइवे पर जाम लग गया है। शाहजहांपुर के कटरा थाने की पुलिस शुक्रवार की देर रात पशु तस्करों के ट्रक का पीछा कर रही थी। पुलिस से बचने के लिए तस्करों ने ट्रक हुलासनगर की तरफ मोड़ तो सामने क्रासिंग बंद थी। उस वक्त ट्रेन आने वाली थी और गेटमैन क्रासिंग बंद कर रहा था। पुलिस से पीछा छुड़ाने के लिए तस्करों ने ट्रक से क्रासिंग गेट को टक्कर मारकर तोड़ दिया और वहां से भाग निकले। ट्रक की चपेट में आने से गेटमैन बाल-बाल बचा। सूचना मिलने पर फतेहगंज पूर्वी थाने की पुलिस ने भी ट्रक की घेराबंदी की लेकिन तस्कर हाथ नहीं आए। उधर, क्रासिंग गेट टूटने की वजह से ट्रेन आने से पहले दोनों तरफ का ट्रैफिक रोका जा रहा है। रेलवे के अधिकारियों को सूचना दे दी गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें