ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशपाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वालों पर कठारे कार्रवाई

पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वालों पर कठारे कार्रवाई

18 जून को चैपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान के जीतने के बाद बरेली के सिविल लाइंस में खुराफातियों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। मौके से एक आरोपी पकड़ा भी गया। हिन्दू जागरण मंच के लोगों ने एसपी सिटी से...

पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वालों पर कठारे कार्रवाई
हिन्दुस्तान टीम,बरेली देहातWed, 21 Jun 2017 06:54 PM
ऐप पर पढ़ें

18 जून को चैपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान के जीतने के बाद बरेली के सिविल लाइंस में खुराफातियों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। मौके से एक आरोपी पकड़ा भी गया। हिन्दू जागरण मंच के लोगों ने एसपी सिटी से मुलाकात करके आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। 18 जून की रात भारत पाकिस्तान मैंच के बाद पाकिस्तान की जीत के बाद सिविल लाइंस में खुराफातियों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। जिसके बाद वहां हंगामा मच गया। पुलिस ने एक आरोपी को मौके से पकड़ भी लिया। जिसके बाद कोतवाली में हंगामा चलता रहा। हिन्दू जागरण मंच के किशोर सक्सेना, विशाल प्रकाश, नितेश कपूर समेत तमाम लोग बुधवार को एसपी सिटी से मिले और बताया कि पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे भारत में लगाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। इसके साथ उनका यह भी कहना था कि नारेबाजी करने वालों में स्लीपर सेल के लोग भी हो सकते है। इसलिए इस मामले की जांच गहराई से करनी चाहिए। एसपी सिटी रोहित सिंह सजवाण ने उन्हें आश्वासन दिया है कि मामले की जांच गहनता से कराई जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें