ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशअब स्कूली बच्चे बताएंगे डेंगू-मलेरिया से बचाव के उपाय

अब स्कूली बच्चे बताएंगे डेंगू-मलेरिया से बचाव के उपाय

लोगों को बीमारियों से जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग अब स्कूली बच्चों की मदद लेगा। इनके जरिये गांव-देहात में मलेरिया, डेंगू से बचाव के तरीके बताए जाएंगे। बच्चे नुक्कड़ नाटक, कविता से भी साफ-सफाई...

अब स्कूली बच्चे बताएंगे डेंगू-मलेरिया से बचाव के उपाय
Center,BareillyWed, 24 May 2017 06:58 PM
ऐप पर पढ़ें

लोगों को बीमारियों से जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग अब स्कूली बच्चों की मदद लेगा। इनके जरिये गांव-देहात में मलेरिया, डेंगू से बचाव के तरीके बताए जाएंगे। बच्चे नुक्कड़ नाटक, कविता से भी साफ-सफाई के फायदे बताएंगे। शीघ्र ही देहात में पीएचसी, सीएचसी स्तर से यह अभियान शुरू हो जाएगा। गर्मी आते ही डायरिया, बुखार जैसी बीमारियों के मरीज बढ़ते जा रहे हैं। डीएम पिंकी जोवल ने स्वास्थ्य विभाग को आदेश दिया है कि महज इलाज ही न करें, लोगों को बीमारियों की वजह बताएं। उनसे बचाव के तरीके भी सिखाएं। निर्देश दिया है कि इसमें स्कूली बच्चों की मदद ली जाए। उनके साथ मिलकर अभियान चलाया जाए जिससे गांव के हर घर तक बीमारियों से बचाव के उपाय पहुंच सके। डीएम ने निर्देश दिया कि स्वास्थ्य विभाग पोस्टर, बैनर पर खर्च करने की जगह बच्चों के साथ मिलकर नुक्कड़ नाटक करे, जिससे अधिक लोग जागरूक हो सकें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें