ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशस्वालेनगर से बच्चे को उठा ले गए

स्वालेनगर से बच्चे को उठा ले गए

किला के स्वालेनगर इलाके से दो साल के बच्चे को अगवा कर लिया गया। इसके बाद परिवारवालों से दो लाख रुपये की फिरौती मांगी गई। अगवा करने वाले ने महिला को चार बार फोन कर रुकम पहुंचाने का ठिकाना बताया। इसके...

स्वालेनगर से बच्चे को उठा ले गए
Center,BareillyThu, 25 May 2017 09:27 PM
ऐप पर पढ़ें

किला के स्वालेनगर इलाके से दो साल के बच्चे को अगवा कर लिया गया। इसके बाद परिवारवालों से दो लाख रुपये की फिरौती मांगी गई। अगवा करने वाले ने महिला को चार बार फोन कर रुकम पहुंचाने का ठिकाना बताया। इसके बाद बदायूं में रुपये देने की बात तय हुई। महिला सुबह रिश्तेदारों के साथ सुबह बदायूं गई और दो लाख रुपये देकर बच्चे को लेकर आई। मामले की तहरीर किला पुलिस को दी गई है। पुलिस जांच में जुटी है। स्वालेनगर के सरताज दुबई में घोड़ों की नाल ठोंकते हैं। यहां उनकी पत्नी मेहनाज, दो साल का बेटा जैनुल और मां छोटी रहती हैं। बुधवार रात करीब आठ बजे घर से बाहर खेलते वक्त जैनुल लापता हो गया। रात नौ बजे से घरवालों ने उसकी तलाश की पर कुछ पता नहीं लगा। काफी खोजने के बाद चाचा अनीस की ओर से थाना किला में गुमशुदगी दर्ज कराई गई। रात करीब 11 बजे मेहनाज के मोबाइल पर कॉल आई। फोन करने वाले ने कहा कि उनका बेटा उसके पास है। दो लाख रुपये देकर बेटा ले जाओ। पता पूछने पर फोन काट दिया। बाद में तीन-चार बार फोन कर अलग-अलग ठिकानों पर रुपये भेजने की बात कही। महिला ने परिवार और रिश्तेदारों से मांग कर दो लाख रुपये का इंतजाम किया। इसके बाद अगवा करने वाले की बताई जगह बदायूं में छोटे मियां बड़े मियां की दरगाह के पास मेहनाज और उसकी मौसी शहाना गईं। वहां उन्हें कुछ लोग मिले। उन्हें दो लाख रुपये देकर वह बच्चा लेकर आईं। गुरुवार सुबह दस बजे अनीस ने किला थाना में सूचना दी कि उनका भतीजा जैनुल बदायूं रोड पर मिल गया है। मोहल्ले में मचा अपहरण का हल्ला घटना के बाद से मेहनाज और उसका परिवार डरा हुआ है। इस वजह से सुबह उन्होंने पुलिस को हकीकत नहीं बताई। दोपहर में अपहरण और फिरौती का हल्ला मचने के बाद किला इंस्पेक्टर ने मेहनाज और अनीस को बुलाया। इंस्पेक्टर का कहना है कि वे खुलकर बात नहीं कर रहे हैं। पूरे मामले की जांच की जा रही है। नंबर और मोहल्ले के लड़के का नाम नहीं बताया मेहनाज ने फिरौती के लिए आने वाली कॉल का मोबाइल नंबर नहीं बताया है। बुधवार रात को मोहल्ले के एक लड़के ने मेहनाज से कहा था कि हमारे साथ चलो, हम बच्चा दिलवाकर लाएंगे। इसके बाद लड़का मेहनाज के साथ गया था। उसका भी नाम मेहनाज और परिवारवाले नहीं बता रहे हैं। पुलिस राज से पर्दा उठाने में लगी है। बच्चे के लापता होने की गुमशुदगी किला थाने में दर्ज है। सुबह परिवारवालों ने सूचना दी कि बदायूं रोड पर उनका बेटा मिल गया है। अब अपहरण और फिरौती की चर्चा सामने आई है। इंस्पेक्टर किला को जांच कर मुकदमा दर्ज करने के लिए कहा गया है। घटना हुई तो आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। - स्नेहलता, सीओ द्वितीय

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें