ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बांदाआयकर विभाग की टीम ने सीएमओ कार्यालय में मारा छापा

आयकर विभाग की टीम ने सीएमओ कार्यालय में मारा छापा

मुख्या चिकित्साधिकारी कार्यालय में विभिन्न मदों में जमकर खरीदफरोख्त की गई थी। जिसमें जिम्मेदारों ने टीडीएस (आयकर)जमा नहीं किया था। घोटाले दर घोटाले होते रहे। शहर के एक व्यक्ति ने हाईकोर्ट में 70 करोड़...

आयकर विभाग की टीम ने सीएमओ कार्यालय में मारा छापा
हिन्दुस्तान टीम,बांदाWed, 02 Aug 2017 11:19 PM
ऐप पर पढ़ें

मुख्या चिकित्साधिकारी कार्यालय में विभिन्न मदों में जमकर खरीदफरोख्त की गई थी। जिसमें जिम्मेदारों ने टीडीएस (आयकर)जमा नहीं किया था। घोटाले दर घोटाले होते रहे। शहर के एक व्यक्ति ने हाईकोर्ट में 70 करोड़ घोटाले की जनहित याचिका दायर की थी। डिप्टी कमिश्नर आयकर समेत आठ सदस्यीय टीम ने बुधवार को कार्यालय में छापा मारकर दस्तावेज खंगाले। देर रात तक टीम जांच पड़ताल में जुटी रही। सीएमओ कार्यालय में कई वर्षों से दवा खरीद, वाहन अनुबंधन, मेडिसिन सर्जिकल, एनएचएम नेपकीन और कर्मचारियों के वेतन को लेकर घोटाले दर घोटाले किए गए हैं। इसमें टीबी क्लीनिक में वेतन बांटने में 30 लाख का घोटाला, नेपकिन खरीद में करोड़ों का घोटाला किया गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी और अन्य जिम्मेदार अधिकारियों ने सरकारी धन का बंदरबांट किया था। शहर के एक मोहल्ले के रहने वाले रमेश यादव ने 2014 में किए गए बंदरबांट की जांच की मांग की थी। लेकिन जांच नहीं हुई। उसने 2015 में हाईकोर्ट में 70 करोड़ के घोटाले किए जाने की जनहित याचिका दायर की थी। जनहित याचिका में तत्कालीन प्रमुख सचिव समेत कई को पार्टी बनाया गया था। लेकिन किसी ने कोई जवाब नहीं दिया। वादी ने 2016 कोर्टआफ कन्टम किया। जिसको लेकर बुधवार की दोपहर कानपुर के डिप्टी कमिश्नर आयकर(टीडीएस),एसके निगम, आईटीओ, अनुपम, प्रभारी निरीक्षक अनुराग बाजपेयी समेत आठ सदस्यीय टीम ने छापा मारा। आवश्यक दस्तावेज खंगाले। देर रात तक टीम दस्तावेजों की जांच पड़ताल में जुटी रही। छापेमारी से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच रहा। टीम ने जांच पड़ताल को किसी आसपास भटकने नहीं दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें