ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बलियाउत्सवी माहौल में खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज

उत्सवी माहौल में खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज

परिषदीय व कस्तूरबा गांधी आवासी बालिका विद्यालयों की जिला खेलकूद प्रतियोगिता का शानदार आगाज शुक्रवार को रामलीला मैदान में हुआ। जिले के सभी 18 शिक्षाक्षेत्रों से आये प्रतिभागियों के जुटान से रामलीला...

उत्सवी माहौल में खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज
हिन्दुस्तान टीम,बलियाFri, 17 Nov 2017 11:38 PM
ऐप पर पढ़ें

परिषदीय व कस्तूरबा गांधी आवासी बालिका विद्यालयों की जिला खेलकूद प्रतियोगिता का शानदार आगाज शुक्रवार को रामलीला मैदान में हुआ। जिले के सभी 18 शिक्षाक्षेत्रों से आये प्रतिभागियों के जुटान से रामलीला मैदान व तहसीली स्कूल परिसर का माहौल बेहद खुशनुमा व उत्सवी हो गया था।

मुख्य अतिथि सीडीओ संतोष कुमार ने मार्च पास्ट की सलामी ली। उद्घाटन अवसर पर बच्चों की आकर्षक प्रस्तुतियों ने सबको मोह लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सरस्वती वंदना, समूह गान के अलावा नृत्य आदि ने मौजूद लोगों को मुग्ध कर दिया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।

जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज करते हुए सीडीओ संतोष कुमार ने कहा कि गंवई परिवेश में पले-बढ़े इन होनहारों की उपस्थिति अलग ही आभास करा रही है। ऐसे कार्यक्रमों से न सिर्फ इन प्रतिभागियों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा, बल्कि इनके अंदर टीम भावना भी जागृत होगी।

बीएसए संतोष कुमार राय ने कहा कि खेल से शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास भी सम्भव होता है, जो सामूहिक प्रयास को बल प्रदान करता है। समाज में सामूहिक प्रयास से ही आमूल-चूल परिवर्तन सम्भव है। नन्हें-मुन्ने बच्चों के जोश, हौसला और जीवटता को देखकर कहा जा सकता है कि बेसिक शिक्षा विभाग के ये सितारे बुलंदी हासिल करेंगे।

इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी एके राय, एसएन त्रिपाठी, अनिल कुमार, ओपी द्विवेदी, धर्मेन्द्र कुमार, मोतीचन्द्र चौरसिया, हेमंत मिश्र, सुनील पटेल, राकेश सिंह, यशवंत सिंह, शिक्षक नेता जितेन्द्र सिंह, घनश्याम चौबे, अरुण सिंह, डीसी सत्येन्द्र राय, ओमप्रकाश सिंह, कृपाशंकर पांडेय, अरविन्द सिंह, पंकज सिंह, नीतू सिंह, कनक चक्रधर, शालिनी श्रीवास्तव आदि रहे। संचालन जिला व्यायाम शिक्षक विनोद सिंह ने किया। जिला क्रीड़ा प्रभारी बीईओ सुभाष गुप्त ने आभार जताया।

खो-खो में हनुमानगंज ने पंदह को हराया

बलिया। जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में परिषदीय (बालिका) खो-खो में हनुमानगंज ने पंदह को शिकस्त दिया, जबकि कबड्डी में कस्तूरबा रेवती विजेता बना। कबड्डी का उपविजेता चिलकहर बना।

प्रतियोगिता को सकुशल सम्पन्न कराने में चन्द्रभानु सिंह, भोला प्रसाद, पंकज द्विवेदी, मो़ वसीम, अमृत सिंह, दिलीप, अमित चेला, राजेश दूबे, निर्भय नारायण सिंह, जय सिंह, अरूणेन्द्र सिंह, अजीत सिंह, मंजीत, अमरजीत यादव, देवकुमार, अनिल कन्नौजिया, राजेश पांडेय, रविकांत पांडेय, सुनील पांडेय, शिवप्रकाश तिवारी आदि की खास भूमिका रही।

------------------------------------------

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें