ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बलियाकाली पट्टी बांध कर मुस्लिमों ने जताया विरोध

काली पट्टी बांध कर मुस्लिमों ने जताया विरोध

प्रेम व सौहार्द्र के प्रतीक ईद पर मुस्लिम बंधुओं ने मऊ में मौलवी की हत्या के साथ ही देश के अन्य हिस्सों में धर्म के आधार पर हुई घटनाओं के विरोध में काली पट्टी बांध कर ईद की नमाज अदा की। नगर के...

काली पट्टी बांध कर मुस्लिमों ने जताया विरोध
हिन्दुस्तान टीम,बलियाMon, 26 Jun 2017 03:24 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रेम व सौहार्द्र के प्रतीक ईद पर मुस्लिम बंधुओं ने मऊ में मौलवी की हत्या के साथ ही देश के अन्य हिस्सों में धर्म के आधार पर हुई घटनाओं के विरोध में काली पट्टी बांध कर ईद की नमाज अदा की। नगर के विशुनीपुर स्थित मस्जिद व बहेरी ईदगाह में नमाज अदा करने के बाद बाहर निकले मुस्लिम बंधुओं का कहना था कि हिन्दू-मुस्लिम में विभेद न करने का दावा करने वाली भाजपा सरकार के शासन में प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के अन्य भागों में भी लगातार मुस्लिमों के ऊपर हमले हो रहे हैं। इससे न सिर्फ साम्प्रदायिक सौहार्द्र को झटका लग रहा बल्कि आपसी वैमनस्यता पनप रही है। विरोध में शामिल लोगों ने सरकार से इसपर लगाम लगाने की मांग की। मौके पर शाहिद खां, आलम खां, नौशाद अहमद, असलम अली, हामिद खां, अमजद खां, निहाल, गुड्डन, टीपू सुल्तान,रहमत, फिरोज, सरफराज आदि रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें