ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बलियासीएचसी में चिकित्सक से मारपीट, हंगामा

सीएचसी में चिकित्सक से मारपीट, हंगामा

मेडिकल बनवाने आये लोगों ने शुक्रवार की सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर जमकर हंगामा किया। इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक के साथ गाली-गलौज के साथ ही मारपीट की। इससे आक्रोशित चिकित्सकों व...

सीएचसी में चिकित्सक से मारपीट, हंगामा
Center,VaranasiFri, 02 Jun 2017 05:09 PM
ऐप पर पढ़ें

मेडिकल बनवाने आये लोगों ने शुक्रवार की सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर जमकर हंगामा किया। इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक के साथ गाली-गलौज के साथ ही मारपीट की। इससे आक्रोशित चिकित्सकों व कर्मचारियों ने अस्पताल में कामकाज ठप कर दिया। पुलिस के हस्तक्षेप तथा कार्रवाई के आश्वासन के बाद डॉक्टरों ने अपनी हड़ताल खत्म कर दी और करीब तीन घंटे बाद ओपीडी बहाल हो सकी। पीड़ित चिकित्सक ने दो लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। बताया जाता है कि कोतवाली क्षेत्र के मुड़ेरा गांव की कमली देवी पत्नी काशीनाथ मारपीट में घायल हो गयी थी। शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे होमगार्ड का एक जवान उसे लेकर मेडिकल बनवाने स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंचा। इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डा. पीसी भारती ने मेडिकल रिपोर्ट बना भी दी। तभी कमली के गांव का ही अश्वनी उर्फ मन्नू पाल कस्बे के अपने एक साथी ओंकार यादव के साथ अस्पताल में पहुंचा और चिकित्सक पर मेडिकल रिपोर्ट में धारदार हथियार से हमला आदि का जिक्र करने का दबाव बनाने लगा। चिकित्सक ने ऐसा करने से इंकार किया और बताया कि चोट के हिसाब से रिपोर्ट बना दी है। आरोप है कि इसी बात को लेकर उक्त दोनों लोगों ने चिकित्सक के साथ गाली-गलौज व दुर्व्यवहार शुरू कर दिया। चिकित्सक के अनुसार उनके साथ मारपीट भी की। तभी केन्द्र पर मौजूद अन्य चिकित्सक व कर्मचारी वहां पहुंच गये तब दोनों वहां से फरार हो गये। घटना के विरोध में चिकित्सकों ने ओपीडी बंद कर दी और कार्रवाई की मांग करने लगे। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गयी। बातचीत कर मामले को सुलझाने का प्रयास किया गया। पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा दिया, तब दोपहर बाद करीब एक बजे चिकित्सक काम पर लौटे। चिकित्सक ने उक्त दोनों लोगों के खिलाफ तहरीर दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें