ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बलियाआर्केस्ट्रा में बारातियों और ग्रामीणों में मारपीट, कई घायल

आर्केस्ट्रा में बारातियों और ग्रामीणों में मारपीट, कई घायल

बैरिया थाना क्षेत्र के दयाछपरा गांव में आयी बारात में सोमवार की रात बारातियों व ग्रामीणों में जमकर मारपीट हो गयी। आर्केस्ट्रा के स्टेज पर चढ़ने को लेकर हुई मारपीट में तीन नर्तकी समेत आधा दर्जन लोग...

आर्केस्ट्रा में बारातियों और ग्रामीणों में मारपीट, कई घायल
हिन्दुस्तान टीम,बलियाTue, 06 Jun 2017 02:04 PM
ऐप पर पढ़ें

बैरिया थाना क्षेत्र के दयाछपरा गांव में आयी बारात में सोमवार की रात बारातियों व ग्रामीणों में जमकर मारपीट हो गयी। आर्केस्ट्रा के स्टेज पर चढ़ने को लेकर हुई मारपीट में तीन नर्तकी समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गये। ग्रामीणों ने वारातियों के मैजिक वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। आरोप है कि कुछ ग्रामीण नगदी व सोने के गहने लूट ले गये। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। दयाछपरा गांव निवासी हरेराम यादव के घर हल्दी थाना क्षेत्र के कठहीं गांव के विश्वनाथ यादव के यहां से बारात पहुंची। स्वागत-सत्कार के बाद घर में शादी की रस्म हो रही थी, जबकि जनवासे में बाराती आर्केस्ट्रा का आनंद ले रहे थे। उसी दौरान आर्केस्ट्रा में डांस कर रही नर्तकियों से स्टेज पर चढ़कर दयाछपरा गांव के कुछ युवक छेड़खानी करने लगे। इसको लेकर हल्का विवाद हुआ जो जल्द ही शांत हो गया। विश्वानाथ यादव ने खुद लाउडस्पीकर से स्टेज पर किसी के न चढ़ने की गुजारिश की। इसके बाद भी कुछ मनबढ़ युवक नहीं माने तथा बार-बार स्टेज पर चढ़ने लगे जिससे कार्यक्रम बाधित होने लगा। इस बात को लेकर एक बार फिर बाराती व ग्रामीण आमने-सामने आ गये। कहासुनी के बाद जनवासा युद्ध का मैदान बन गया तथा दोनों ओर के लोग एक-दूसरे पर टूट पड़े। ग्रामीणों की पिटायी से 40 वर्षीय नर्तकी लक्ष्मी, 41 वर्षीय रानी तथा 25 वर्षीय पूनम गंभीर रूप से घायल हो गयीं। मारपीट में बारात लेकर पहुंची एक मैजिक गाड़ी व दर्जनों कुर्सियां क्षतिग्रस्त हो गयीं। इस घटना के बाद दर्जनों बाराती रात में ही लौट गये। मंगलवार सुबह सीएचसी सोनबरसा पर इलाज कराने के बाद थाने पहुंची घायल नर्तकियों तथा आर्केस्ट्रा मालिक शिवनरायण बिंद ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। शिवनारायण गाजीपुर के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के उबरो का रहने वाला है। नर्तकियों ने पिटायी के साथ ही सोने की चेन तथा संचालक ने सट्टा के मिले 65 हजार रुपये लूट ले जाने का अरोप लगाया। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष बैरिया दीप कुमार का कहना है कि मारपीट की घटना की छानबीन की जा रही है। उन्होंने लूट को संदिग्ध बताया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें