ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बलियासीएम ग्रामोद्योग रोजगार योजना के लिए करें आवेदन

सीएम ग्रामोद्योग रोजगार योजना के लिए करें आवेदन

प्रदेश सरकार खादी व ग्रामोद्योग बोर्ड के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार नवयुवक व नवयुवतियों के साथ ही परम्परागत कारीगरों को स्वरोजगार के लिए मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना संचालित कर रही...

सीएम ग्रामोद्योग रोजगार योजना के लिए करें आवेदन
Center,VaranasiFri, 26 May 2017 11:58 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रदेश सरकार खादी व ग्रामोद्योग बोर्ड के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार नवयुवक व नवयुवतियों के साथ ही परम्परागत कारीगरों को स्वरोजगार के लिए मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना संचालित कर रही है। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी वीके सिंह ने बताया है कि उक्त योजना अन्तर्गत उत्तर प्रदेश खादी व ग्रामोद्योग बोर्ड कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र के नवयुवक/नवयुवतियों/परम्परागत कारीगरों, जो ग्रामोद्योग की स्थापना कर स्व-रोजगार करना चाहते है, को 15 दिनों का प्रशिक्षण मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र (धर्मागतपुर रतनपुरा मऊ) के माध्यम से देगा। 25-25 के बैंच में सामान्य जाति के 50 प्रशिक्षणार्थी व अनुसूचित जाति के 100 प्रशिणार्थी के प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने के आवेदक शैक्षणिक योग्यता, आधार कार्ड, फोटो, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति के साथ जिला ग्रामोद्योग कार्यालय उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड (रामपुर उदयभान) में छह जून तक जमा कर सकते हैं। जिस गांव के अधिक प्रशिक्षणार्थी होंगे उसी गांव में प्रशिक्षण आयोजित कराया जायेगा। कुशलता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने पर उद्योग स्थापना हेतु उघमियों के चयन में वरीयता होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें