ट्रेंडिंग न्यूज़

चित्र परिचय

पिक : 1 : दूबेछपरा में बोल्डर के अभाव में मंगलवार को बंद पड़ा पिचिंग का कार्य -------------------------------------पिक : 2 : बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के परिखरा स्थित शिवविहार कालोनी में स्थित...

चित्र परिचय
हिन्दुस्तान टीम,बलियाTue, 20 Jun 2017 07:21 PM
ऐप पर पढ़ें

पिक : 1 : दूबेछपरा में बोल्डर के अभाव में मंगलवार को बंद पड़ा पिचिंग का कार्य -------------------------------------पिक : 2 : बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के परिखरा स्थित शिवविहार कालोनी में स्थित शम्भूदत्त तिवारी के मकान में चोरी के बाद बिखरा पड़ा सामान पिक : 3 : बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के परिखरा स्थित शिवविहार कालोनी में स्थित शम्भूदत्त तिवारी के मकान में चोरी के बाद चोरों द्वारा फेंके गये सामानों का जांच करती फोरेंसिक टीम -------------------------------------पिक : 4 : मंगलवार को बांसडीह तहसील में आयोजित मुख्य तहसील समाधान दिवस पर लोगों की समस्याओं को सुनतीं आजमगढ़ मण्डलायुक्त नीलम अहलावत, डीआईजी उदयशंकर जायसवाल, डीएम सुरेन्द्र विक्रम व एसपी सुजाता सिंह -------------------------------------पिक : 5 : मंगलवार को बांसडीह कोतवाली के निरीक्षण के दौरान रजिस्टर को चेक करते आजमगढ़ डीआईजी उदयशंकर जायसवाल साथ एसपी सुजाता सिंह -------------------------------------पिक : 6 : बेरुआरबारी क्षेत्र के ग्राम पंचायत सूर्यपुरा स्थित प्रसिद्ध बुढ़िया माई मंदिर परिसर में आयोजित नौ दिवसीय पंचकुण्डात्मक शिवशक्ति महायज्ञ में मण्डप परिक्रमा करने श्रद्धालु -------------------------------------पिक : 7 : मंगलवार को बलिया रेलवे स्टेशन के जीआरपी थाने के औचक निरीक्षण के दौरान रजिस्टर को चेक करते जीआरपी गोरखपुर के एसपी डा.धर्मवीर सिंह -------------------------------------पिक : 8 : रेवती क्षेत्र के तिलापुर टीएस बंधे के डेंजर जोन पर उगे झार-झंकार -------------------------------------पिक : 9 : हल्दी-सोनवानी मार्ग के निर्माण पूर्ण होने से पहले ध्वस्त हुआ सड़क व पेवर्स ब्लाक -------------------------------------पिक : 10 : राशन कार्ड आंवटन मं धांधली व पात्रों का नाम काटने के विरोध में मंगलवार को कलक्टे्रट में डीएम को ज्ञापन देने जातीं नगर पालिका के वार्ड नम्बर 14 की महिलाएं -------------------------------------पिक : 11 : विश्व योग दिवस को लेकर शहर के वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में तैयार किया गया मंच पिक : 12 : विश्व योग दिवस को लेकर मंगलवार को कलक्टे्रट परिसर में एलईडी वैन से लोगों को दिखाया गया योगा का प्रचार -------------------------------------पिक : 13 : उमस भरी गर्मी व चिलचिलाती धूप से बचने के लिए चेहरे पर दुपट्टा बांधकर जातीं युवतियां पिक : 14 : चिलचिलाती धूप व उमस भरी गर्मी से राहत के लिए कलक्टे्रट परिसर में स्थित पेड़ के नीचे आराम करते लोग -------------------------------------पिक : 15 : प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटवा की ओर से मंगलवार को गंगा पार नौरंगा गांव में आयोजित मेडिकल कैम्प में लोगों का इलाज व जांच करते चिकित्सक -------------------------------------पिक : 16 : मृगेंदु राय -------------------------------------पिक : 17 : बांसडीह क्षेत्र के हुसेनाबाद में निर्माणाधीन राजकीय पॉलीटेक्निक का मंगलवार को औचक निरीक्षण करती आजमगढ़ मण्डलायुक्त नीलम अहलावत साथ में बलिया डीएम सुरेन्द्र विक्रम -------------------------------------पिक : 18 : योगाभ्यास के लिए तैयार हो रहे स्पोर्ट्स स्टेडियम में मंच व मैदान का जायजा लेते डीएम सुरेन्द्र विक्रम

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें