ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बहराइचदिल्ली संस्करण के ध्यानार्थ--दो गाड़ियों की टक्कर में दो डॉक्टर घायल

दिल्ली संस्करण के ध्यानार्थ--दो गाड़ियों की टक्कर में दो डॉक्टर घायल

हादसा फैजाबाद-लखनऊ नेशनल हाईवे पर स्कार्पियो व एसयूवी में हुई टक्कर, करीब तीन घंटे बंद रहा नेशनल हाईवे दोनो घायलों को पटरंगा में इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया दुघर्टना के बाद लगे जाम को...

दिल्ली संस्करण के ध्यानार्थ--दो गाड़ियों की टक्कर में दो डॉक्टर घायल
हिन्दुस्तान टीम,बहराइचTue, 27 Jun 2017 08:32 PM
ऐप पर पढ़ें

हादसा फैजाबाद-लखनऊ नेशनल हाईवे पर स्कार्पियो व एसयूवी में हुई टक्कर, करीब तीन घंटे बंद रहा नेशनल हाईवे दोनो घायलों को पटरंगा में इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया दुघर्टना के बाद लगे जाम को पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद बहाल कराया मवई (फैजाबाद) हिन्दुस्तान संवाद लखनऊ-फैजाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर सोमवार की दोपहर पटरंगा थाना क्षेत्र के बीपी मवई के पास फैजाबाद से लखनऊ की ओर जा रही एसयूवी की गलत दिशा से आ रही स्कार्पियो की जोरदार टक्कर हो गयी। इससे एसयूवी कार में सवार दिल्ली एम्स के चिकित्सक का हाथ कट गया। जबकि उनके दूसरे साथी को भी गंभीर चोटें आई हैं। जिन्हें पुलिस एक निजी चिकित्सालय ले गई , प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। इस दौरान करीब तीन घंटे तक हाईवे को बंद करना पड़ा और हाईवे को पुलिस ने वनवे करके जाम हटवाया गया। दिल्ली से फैजाबाद जा रहे दिल्ली एम्स अस्पताल के चिकित्सक की एसयूवी गलत दिशा से आ रही स्कार्पियो से भिड़ गई। इसमें सवार एम्स के चिकित्सक देवराज यादव (45) निवासी आरजेड 758 माधुरी क्लब पालमपुर नई दिल्ली और एसएस यादव (50) निवासी आरजेड 163 शाह नगर पातू पालमपुर न्यू दिल्ली को गंभीर चोट लगी है। देवराज का हाथ कट गया। वहीं एसएस यादव के सिर में गंभीर चोट आई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों का पहले पटरंगा स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस दौरान हाईवे पर क्षतिग्रस्त गाड़ियों के कारण तीन घंटे तक हाईवे जाम रहा। इसे पुलिस ने वनवे करवा कर गाड़ियों को हाईवे से हटवाया और यातायात बहाल कराया। इस दौरान घायल परिजनों और पुलिस के बीच नोकझोक भी हुई। पटरंगा थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि हाईवे पर यातायात सामान्य हो गया है। घायलों का इलाज करवाया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें