ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बागपत प्रतिरक्षा क्षमता खोने के लिए हम खुद जिम्मेदार : एचएस सिंह

प्रतिरक्षा क्षमता खोने के लिए हम खुद जिम्मेदार : एचएस सिंह

एक दिवसीय प्रतिरक्षा क्षमता पर आयोजित सेमिनार में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति व प्रसिद्ध जन्तु वैज्ञानिक प्रो. एचएस सिंह ने मानव शरीर की संरचना में होने वाले रोगों के लक्षण और बचाव...

 प्रतिरक्षा क्षमता खोने के लिए हम खुद जिम्मेदार : एचएस सिंह
हिन्दुस्तान टीम,बागपतThu, 21 Sep 2017 12:18 AM
ऐप पर पढ़ें

एक दिवसीय प्रतिरक्षा क्षमता पर आयोजित सेमिनार में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति व प्रसिद्ध जन्तु वैज्ञानिक प्रो. एचएस सिंह ने मानव शरीर की संरचना में होने वाले रोगों के लक्षण और बचाव के उपायों पर प्रकाश डाला। कहा कि प्रतिरक्षा क्षमता को खोने के लिए मनुष्य स्वयं जिम्मेदार है। इस मौके पर पोस्टर/मॉडल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।नगर के सम्राट पृथ्वीराज चौहान डिग्री कॉलेज में बुधवार को जन्तु विज्ञान विभाग के सौजन्य से एक दिवसीय प्रतिरक्षा क्षमता विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का शुभारम्भ मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख मुख्य अतिथि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति व प्रसिद्ध जन्तु वैज्ञानिक प्रो. एचएस सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर सेमिनार को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज के युग में मनुष्य अपनी प्रतिरक्षा क्षमता को खोता जा रहा है। छोटे-छोटे रोगों के लिए भी मनुष्य पूरी तरह से एलोपैथी दवाईयों पर निर्भर है, जबकि इनके निदान के लिए मनुष्य के पास अनेक प्रकार के उपाय हैं। इस मौके पर उन्होंने मनुष्य की संरचना मं होने वाले विभिन्न प्रकार के रोगों और उनसे बचाव के लिए सरल और सारगर्भित रूप से प्रकाश डाला। इस मौके पर उन्होंने कॉलेज को केन्द्र बनाकर विभिन्न विषयों के विशेषज्ञों से व्याख्यान दिलाये जाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।इस अवसर पर कॉलेज के जन्तु विज्ञान विभाग द्वारा एक पोस्टर/माडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें रश्मि कुमारी ने प्रथम, शिवानी ने द्वितीय और दीपांशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जबकि सुस्मिता व मनीषा चौहान को सांत्वना पुरस्कार किया गया। इस मौके पर प्रति कुलपति एचएस सिंह को प्राचार्य डॉ. अनिल चौहान आदि ने प्रतीक चिह्न देकर व शॉल ओढाकर सम्मानित किया। सेमिनार की अध्यक्षता जयपाल सिंह आडिटर ने की तथा संचालन डॉ. कुलदीप त्यागी ने किया। इस मौके पर प्रो. नीरज मलिक, डॉ. प्रदीप सिरोही, अनिल कुमार शर्मा, डॉ. शीतल पांडेय, डॉ. सरिता चौहान, डॉ. सुदेश शर्मा के अलावा सुदामा चौहान, दिनेश, अजयपाल सिह, धारा सिंह, रामपाल सिंह, डा. प्रदीप ढाका आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें