ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बागपत मेडिकल वेस्टेज के धुएं से कई की हालत बिगडी, बिफरे लोग

मेडिकल वेस्टेज के धुएं से कई की हालत बिगडी, बिफरे लोग

रविवार की देर रात में जिला अस्पताल के पोषण पुर्नवास केंद्र के पास ठेकेदार के कर्मचारियों ने मेडिकल वेस्टेज को जला दिया। जिसके धुंए के चलते पोषण पुर्नवास केंद्र व भर्ती मरीजों की हालत बिगड गई।...


मेडिकल वेस्टेज के धुएं से कई की हालत बिगडी, बिफरे लोग
हिन्दुस्तान टीम,बागपतMon, 14 Aug 2017 10:46 PM
ऐप पर पढ़ें

रविवार की देर रात में जिला अस्पताल के पोषण पुर्नवास केंद्र के पास ठेकेदार के कर्मचारियों ने मेडिकल वेस्टेज को जला दिया। जिसके धुंए के चलते पोषण पुर्नवास केंद्र व भर्ती मरीजों की हालत बिगड गई। गुस्साएं मरीजों व तिमारदारों ने खूब हंगामा किया। किसी तरह उन्हें शांत कराया गया। आनन-फानन में सभी को उपचार दिया गया। मामले की सूचना पाते ही विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा किसी तरह मामला शांत कराया। मवीकलां गांव निवासी मोहन , अहैडा निवासी कौशल ने बताया कि हाल ही में उसने अपने परिवार के अतिकुपोषित बच्चों को पोषण पुर्नवास केंद्र मे भर्ती कराया था। आरोप है कि रविवार की देर रात में केंद्र के पास ही ठेकेदार ने अस्पताल से निकलने वाले मेडिकल वेस्टेज को जला दिया। मेडिकल वेस्टेज से उठे धुएं के कारण अतिकुपोषित बच्चों व उनके साथ आए साइना, कौशल व जनरल वार्ड में भर्ती कई मरीजों की हालत बिगड गई। आनन-फानन में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। मरीजों वितमारदारों ने ठैकेदार व उसके कर्मचारियों के खिलाफ खूब हंगामा किया। आरोप था कि आए दिन इसी तरह से पोषण पुर्नवास केंद्र के पास ही मेडिकल वेस्टेज को जलाया जाता है। जिसके कारण मरीजों व तिमारदारों को परेशानी का सामना करना पडता है। मामले की सूचना पाते ही सीएमएस डा. बीएल कुशवाह व पोषण पुर्नवास केंद्र प्रभारी डा. सत्यप्रकाश मौके पर पहुंचे। मरीजों व तीमारदारों ने अधिकारियों से मामले की शिकायत की। कार्रवाई का आश्वासन देकर किसी तरह उन्हें शांत कराया गया। मरीजों ने डीएम से भी मामले की शिकायत करने की बात कहीं है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें