ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बागपतश्रीराम को वन जाता देख दर्शक भावुक

श्रीराम को वन जाता देख दर्शक भावुक

जनपद में विभिन्न स्थानों पर चल रही रामलीलाओं में रविवार को कहीं सूर्पणखा के नाक-कान काटने तो कहीं राम वनवास की लीला का बड़े ही सुन्दर ढंग से मंचन किया गया। राम वनवास की लीला का देख दर्शकों की आंखें...

श्रीराम को वन जाता देख दर्शक भावुक
हिन्दुस्तान टीम,बागपतMon, 25 Sep 2017 12:06 AM
ऐप पर पढ़ें

जनपद में विभिन्न स्थानों पर चल रही रामलीलाओं में रविवार को कहीं सूर्पणखा के नाक-कान काटने तो कहीं राम वनवास की लीला का बड़े ही सुन्दर ढंग से मंचन किया गया। राम वनवास की लीला का देख दर्शकों की आंखें नम हो गईं। नगर में संकट मोचन हनुमान मन्दिर प्रांगण में श्री रघुबर रामलीला समिति ठाकुर द्वारा, बड़ा बाजार में श्री आदर्श रामलीला कमेटी, पुराना कस्बे के बागेश्वर मन्दिर प्रांगण में श्री आदर्श रामलीला मंडल, श्री महर्षि वाल्मीकि आदर्श रामलीला कमेटी के अलावा अग्रवाल मंडी टटीरी, अमीनगर सराय, बड़ौत आदि स्थानों पर चल रही रामलीलाओं को शुभारम्भ भगवान श्रीराम की आरती से हुआ। इस मौके पर राम वनवास, पुत्र वियोग में अयोध्या नरेश राजा दशरथ के प्राण त्यागने, पति की तड़पता देखने पर भी कैकेयी को दया नहीं आयी और अपने द्वारा मांगे गये वचनों पर अडिग रही। इसके अलावा रामलीला में ननिहाल से भरत-शत्रुघ्न के अयोध्या लौटने पर अयोध्या में छायी वीरानी, पिता के आदेश पर राम, सीता और लक्ष्मण के पंचवटी पहुंचने, राम-भरत मिलाप, सुपुर्णखां की नाक-कान काटने की लीला का कलाकारों ने बड़े ही सुन्दर ढंग से मंचन किया। राम-वनवास और राम-भरत मिलाप की लीलाओं को देख दर्शकों की आंसू से भर आयी। रामलीलाओं में संजय रुहेला, ओमप्रकाश वर्मा, प्रकाश चंद, सुभाष लखेरा, नीरज चौहान, आशीष शर्मा, राजकुमार चौहान, संजय कुमार, संदीप चंदेला, धर्मवीर आदि का सहयोग रहा। रामलीला मंचन के दौरान पुलिस की भी व्यवस्था रही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें