ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बागपत ‘मां कसम, हिन्दुस्तान स्वच्छ रखेंगे हम

‘मां कसम, हिन्दुस्तान स्वच्छ रखेंगे हम

हिन्दुस्तान द्वारा चलाए जा रहे ‘स्वच्छ भारत अभियान का कारवां बढ़ता जा रहा है। शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राएं और शिक्षक अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। बुधवार को छात्र-छात्राओं संग शिक्षकों ने...

 ‘मां कसम, हिन्दुस्तान स्वच्छ रखेंगे हम
हिन्दुस्तान टीम,बागपतThu, 21 Sep 2017 01:20 AM
ऐप पर पढ़ें

हिन्दुस्तान द्वारा चलाए जा रहे ‘स्वच्छ भारत अभियान का कारवां बढ़ता जा रहा है। शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राएं और शिक्षक अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। बुधवार को छात्र-छात्राओं संग शिक्षकों ने अपने घर-आंगन के अलावा आसपास के माहौल को भी पूरी तरह से साफ-सुथरा रखने का संकल्प लिया। छात्राओं ने संकल्प-पत्र भरते हुए हाईवे पर सफाई अभियान भी चलाया। हर कोई इस अभियान का अभिन्न हिस्सा बन गली-मोहल्लों, सड़कों, पार्कों को साफ-सुथरा रखने में सक्रिय भूमिका निभाना चाहता है। यही कारण भी है कि हिन्दुस्तान के इस महत्वपूर्ण अभियान की सभी जगह प्रशंसा हो रही है। बुधवार को हिन्दुस्तान की इस मुहिम से जेपी पब्लिक स्कूल, वनस्थली पब्लिक स्कूल, सेफिया गल्र्स विंग ने जुड़ते हुए संकल्पपत्र भरे और खुद के अलावा लोगों को भी सफाई के प्रति जागरूक करने का प्रण लिया। जेपी पब्लिक स्कूल में विद्यालय के निदेशक गौरव शर्मा, अभिषेक शर्मा, प्रधानाचार्या शरण शर्मा ने विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ ग्रहण कराई। विद्यार्थियों ने अपने घर-आंगन को साफ रखने के अलावा मोहल्ले को भी साफ रखने का संकल्प लिया। 15 सितंबर से दो अक्तूबर तक हिन्दुस्तान द्वारा चलाए जाने वाले इस अभियान में पूर्ण साझीदार बनने की बात प्रधानाचार्य शरण शर्मा ने कही। विद्यालय की छात्राओं ने दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर झाडू लगाकर फैली गंदगी को साफ किया और निर्णय लिया कि वे प्रतिदिन इसी तरह का कार्य करेंगे। हाईवे से गुजरने वाले वाहन चालकों को भी छात्राओं ने रोककर जागरूक किया कि वे सड़क पर गंदगी नहीं डालें। इस दौरान उप प्रधानाचार्य अरूण शर्मा, गल्र्स विंग की इंचार्ज दीपा चौहान, अमरजीत चौधरी, अनुज उज्जवल, राजकुमार तोमर, रूपाली सैनी आदि मौजूद रहे। वनस्थली पब्लिक स्कूल में प्रबंध समिति के आशीष जैन, हर्षित जैन, संजय जैन, प्रधानाचार्य रणवीर सिंह ने विद्यार्थियों को संकल्प दिलाया कि वे हिन्दुस्तान के इस महत्वपूर्ण अभियान का हिस्सा बनेंगे और अपने घर के अलावा आसपास के माहौल को भी पूरी तरह से साफ रखेंगे। छात्र-छात्राओं ने भी एक स्वर में संकल्प लिया कि ‘मां कसम हिन्दुस्तान को स्वच्छ रखेंगे हम। इस दौरान रेखा, पुष्पा, दीपिका, अंजलि, प्रियंका, मोनिका, कविता, दीप्ति, अमृता आदि मौजूद रहे। हरित प्राण ट्रस्ट ने गोष्ठी से दिया स्वच्छता का संदेश बड़ौत। पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण में कार्य करने वाले हरित प्राण ट्रस्ट द्वारा भी बुधवार को हिन्दुस्तान के ‘स्वच्छ भारत अभियान से जुड़ते हुए दो अक्तूबर तक प्रतिदिन लोगों को सफाई के प्रति जागरूक करने का निर्णय लिया। मैनावती अस्पताल में इसी मुद्दे पर गोष्ठी में ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. दिनेश बंसल ने कार्यकर्ताओं, मौजूद मरीजों एवं उनके तीमारदारों को संबोधित करते हुए कहा कि हर किसी का कर्तव्य बनता है कि वे जिस तरह से अपने घर-आंगन को साफ-सुथरा रखते हैं, उसी प्रकार वे आस-पड़ौस को भी साफ रखने में योगदान दें। बातें करने से सफाई नहीं होती, कार्य करने से होती है। हिन्दुस्तान की यह मुहिम इससे पहले चलाई गई अन्य मुहिम की तरह शानदार है। लोगों को जागरूक करने के लिए हिन्दुस्तान द्वारा चलाई गई इस मुहिम में वे इस बार भी पूर्ण रूप से साझीदार हैं। डॉ. अनुराग मित्तल ने पॉलीथिन की जगह कागज से बने पॉलीबैग का प्रयोग करने को प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि अस्पताल में पॉलीथीन पूर्णरूप से प्रतिबंधित की जा चुकी है। इस अवसर पर डॉ. नीलम बंसल, महेंद्र गोयल, मुकेश कुमार चौधरी, सुभाष जैन, राजन जैन, संतरेश, आकिब, प्रमोद, कृष्णवीर, योगेंद्र, विजय, राजेंद्र, संजू, शोभित, वरुण, मीनू, सोनाली आदि मौजूद रहे। छात्राओं ने भरे संकल्प पत्र बड़ौत। सेफिया इंग्लिश इंस्टीट्यूट की छात्राओं ने इंस्टीट्यूट के संस्थापक जाहिद सैफी के निर्देशन में हिन्दुस्तान की मुहिम से जुड़ते हुए संकल्प पत्र भरे। छात्राओं का कहना था कि घरों को साफ-सुथरा रखने में लड़कियां ही हमेशा अग्रिम भूमिका निभाती हैं। छात्राओं शिल्पी, शालू, शालिनी, मेघा, सपना, रुचि, नेहा, श्रुति आदि का कहना था कि यह बहुत जरूरी है कि लड़कियों की भांति लड़के भी सफाई के महत्व को समझें और गली-मोहल्लों को गंदा न करें। हिन्दुस्तान के अभियान से जुड़कर घर-आंगन की तरह पड़ौस और शहर को भी साफ-सुथरा रखने में भूमिका निभाएं। छात्राओं ने निर्णय लिया कि वे लोगों को भी जागरूक करने का अभियान चलाएंगे। कैडेट्स ने रैली निकालकर सड़क से उठाई गंदगी बड़ौत। हिन्दुस्तान के स्वच्छ भारत अभियान के तहत 74 यूपी वाहिनी के एनसीसी कैडेट्स ने नगर में जागरूकता रैली निकाली। लोगों को सफाई के प्रति जागरूक करते हुए हिन्दुस्तान अभियान से जुड़ने को भी प्रेरित किया। रैली के अलावा बड़का रोड पर फैली गंदगी को भी कैडेट्स ने साफ किया। कैंप कमांडेंट कर्नल विक्रम उप्पल ने कहा कि सफाई हमारे लिए अत्यंत आवश्यक है इसलिए हिन्दुस्तान का यह अभियान लोगों को प्रेरणा देने के लिए बहुत ही शानदार है। इस दौरान सूबेदार परमजीत सिंह, बीएचएम मंगल सिंह, हवलदार हरिओम शर्मा, विपिन कुमार, अशोक कुमार जैन, मनोज धामा, अनिल कुमार, अरविंद कुमार, राजेंद्र, राजकुमार, करम प्रताप आदि मौजूद रहे। कूडा प्रबंधन न होना मुसीबत बड़ौत। पूर्वी यमुना नहर किनारे, अमीनगर सराय मार्ग, छपरौली रोड, राजवाहों की पटरी किनारे डाली जाने वाली गंदगी के कारण पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंच रहा है। इस गंदगी से सड़क एवं नहर किनारे लगे वृक्ष भी सूखते जा रहे हैं। सॉलिड वेस्ट मैटेरियल मैनेजमेंट सिस्टम नहीं होने के कारण ऐसा हो रहा है। इस बात को लेकर लोग परेशान तो हैं, लेकिन केवल बातें करने तक। कूड़ा निस्तारण का उचित प्रबंधन हो, इसके लिए प्रशासन को जल्द ही उचित कदम उठाना होगा। बढ़ चला कारवां: बोले विधायक और चैयरमैन बहुत ही शानदार अभियान की शुरुआत एक बार फिर से हिन्दुस्तान द्वारा की गई है। इस अभियान की महत्वपूर्ण बात यह है कि यह किसी व्यक्ति या वर्ग विशेष के लिए नहीं है बल्कि इससे तो पूरे समाज, शहर को लाभ मिलेगा। हमें चाहिए कि इस अभियान से पूरे मनोयोग से जुड़ें और अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए शहर को साफ-सुथरा रखने में अपना योगदान दें। - कृष्णपाल मलिक, विधायक एवं नगर पालिका परिषद बड़ौत के चेयरमैन। समाज को जागरूक करने के लिए शुरू की गई हिन्दुस्तान की यह मुहिम वास्तव में काबिल-ए-तारीफ है। बच्चों से लेकर युवा वर्ग को इस अभियान से जोड़ने के लिए वे अपने क्षेत्र में हिन्दुस्तान के साथ मिलकर अभियान चलाएंगे। नगर पंचायत कार्यालय के कर्मचारियों को भी सफाई के प्रति जागरूक किया जाएगा। - संजीव खोखर, चेयरमैन-नगर पंचायत छपरौली। जबतक प्रत्येक व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी को नहीं समझेगा, तबतक किसी कार्य में सफलता मिलना मुश्किल होगा। इसलिए आवश्यक है कि हिन्दुस्तान के इस शानदार अभियान से जुड़कर अपने घर की तरह गांव, कस्बे, शहर और देश को साफ रखने में योगदान दें। अपने यहां के लोगों को हम इस अभियान का हिस्सा बनाएंगे। - राजबाला चौधरी, चेयरमैन नगर पंचायत टीकरी। एक स्वच्छ दिमाग में ही अच्छे विचार आते हैं। यदि हम गंदगी भरे माहौल में रहते हैं तो न केवल हम बीमार होंगे बल्कि हमारी सोच भी बीमार हो जाएगी। सफाई को लेकर दूसरों को दोष देने से अच्छा है कि स्वयं धरातल पर कार्य किया जाए। खुद को सक्रिय करते हुए लोगों को भी जागरूक करने का कार्य युवा वर्ग करें। -सत्यप्रकाश, चेयरमैन नगर पंचायत दोघट ----------------- चिकित्सकों व अन्य कर्मचारियों ने ली शपथ हिन्दुस्तान अभियान के तहत बागपत सीएचसी में सीएचसी अधीक्षक ने ग्रहण कराई शपथ गंदगी नहीं करने तथा अन्य को भी जागरूक करने का लिया गया संकल्प फोटो परिचय: 20 बाग 1 बुधवार को बागपत सीएचसी पर डॉक्टरों और स्टॉफ को स्वच्छता का संकल्प दिलाते सीएचसी अधिक्षक बागपत। हमारे संवाददाता बुधवार को बागपत सीएचसी में चिकित्सक, फार्मेसिस्ट व अन्य कर्मचारियों ने हिन्दुस्तान अभियान के तहत अपने आसपास के वातावरण को साफ सुथरा रखने का संकल्प लिया। सीएचसी प्रांगण में सीएचसी अधीक्षक डा. यशवीर सिंह ने सभी चिकित्सकों, फार्मेसिस्टों को शपथ ग्रहण कराई। सभी ने एक सुर में कहा कि मां कसम हिन्दुस्तान को स्वच्छ रखेंगे हम। चिकित्सकों ने कहा कि यदि आसपास साफ सफाई होगी तो संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा भी कम होगा। शपथ ग्रहण में मुख्य रूप से सीएचसी अधीक्षक डा. यश्वीर सिंह, डा. विभाष राजपूत, डा. यतीश कुमार, डा.देविंद्र कुमार, डा. श्रवण गोस्वामी, डा. केके राजन, डा. अरविंद नरु ला, डा. जीनत , डा. संजय ढाका, फार्मेसिस्ट सतीश गिरी, मनोज कुमार, भरत सिंह, शहजाद खान, शोभा देवी, अरविंद कुमार, शशि सिंघल, आशूतोष, शोएब खान, आदि शामिल रहे। ----------------- हिन्दुस्तान के अभियान से ली प्रेरणा---- मरीज को पर्ची से देंगे संदेश मरीज को पर्ची के माध्यम से वातावरण को स्वच्छ रखने का संदेश देंगे चिकित्सक हिन्दुस्तान के अभियान से प्रेरित होकर स्वास्थ्य विभाग ने लिया निर्णय मरीज की पर्ची पर लिखने के साथ-साथ मरीज से की जाएगी सफाई रखने की अपील बागपत। हमारे संवाददाता हिन्दुस्तान द्वारा शुरु किए गए स्वच्छ भारत अभियान के तहत जहां लोग अपने आसपास साफ सफाई की शपथ ले रहे हैं, वहीं बागपत के स्वास्थ्य विभाग ने हिन्दुस्तान मुहिम से प्रेरित होकर मरीजों को जागरूक करने का अनूठा निर्णय लिया है। अधिकारियों के निर्देश मरीजों को पर्ची के माध्यम से अपने आसपास साफ सफाई रखने की अपील की जाएगी। बागपत सीएचसी अधीक्षक डा. यशवीर सिंह ने कहा कि हिन्दुस्तान का अभियान वाकई में काबिले तारीफ है। अभियान से जुडकर शहर को साफ सुथरा कराने में मदद मिलेगी। साथ ही संक्रामक रोगों पर भी काफी हद तक अंकुश लगाया जा सकेगा। बताया कि सभी चिकित्सकों, फार्मेसिस्टों की जल्द ही बैठक ली जाएगी। बैठक में सभी को निर्देश दिया जाएगा कि हिन्दुस्तान के अभियान से प्रेरित होकर उपचार के लिए आने वाले मरीजों से भी अपने आसपास साफ सफाई की अपील करें। यहीं नहीं, मरीज की पर्ची पर भी मोहर के माध्यम से गंदगी नही करने तथा दूसरों को जागरूक करने के निर्देश दिए जाएंगे। जल्द ही मरीजों को जागरूक करना शुरू कर दिया जाएगा। --- समाज और देशहित में अभियान से सभी को जुड़ना चाहिए। अपने घर के अलावा आसपास भी साफ सफाई रखनी चाहिए। -डा. नीरज त्यागी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी बागपत ---

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें