ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बागपतरंजिशों के निपटारे को गांव-गांव में बनेगा मोहल्ला विवाद रजिस्टर

रंजिशों के निपटारे को गांव-गांव में बनेगा मोहल्ला विवाद रजिस्टर

घटनाओं पर अंकुश के लिए पुलिस ने प्लान तैयार किया है। सभी गांवों व कस्बों में मोहल्ला विवाद रजिस्टर बनाया जायेगा। जिसमें मोहल्लों में चल रहे विवादों का लेखा जोखा लिखा जायेगा। इसके बाद चौकीदार से...

रंजिशों के निपटारे को गांव-गांव में बनेगा मोहल्ला विवाद रजिस्टर
हिन्दुस्तान टीम,बागपतMon, 25 Sep 2017 12:12 AM
ऐप पर पढ़ें

घटनाओं पर अंकुश के लिए पुलिस ने प्लान तैयार किया है। सभी गांवों व कस्बों में मोहल्ला विवाद रजिस्टर बनाया जायेगा। जिसमें मोहल्लों में चल रहे विवादों का लेखा जोखा लिखा जायेगा। इसके बाद चौकीदार से लेकर सीओ तक विवाद के निपटारे का प्रयास करेंगे। बागपत में एक के बाद एक हो रही आपराधिक घटनाओं को देखते हुए लोग इसे क्राइम कैपिटल के नाम से पुकारने लगे है। आलम यह है कि शायद ही कोई दिन ऐसा बीत रहा हो जो आपराधिक घटनाएं नहो रही हो। पुलिस घटनाओं पर अंकुश लगाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है। घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए शामली के एसपी अजयपाल शर्मा को बागपत का अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है। एसपी अजयपाल ने बताया कि हत्या जैसे अपराध के पीछे कोई न कोई विवाद या फिर रंजिश आवश्य होती हे। इसी रंजिश को पुलिस को खत्म करना है। सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिए है कि सभी गांव व कस्बों में मोहल्ला वार मोहल्ला विवाद रजिस्टर बनाया जाए। जिसमें संपत्ति विवाद, पटटेदार, नाली-खडंजा, अवैध संबंध, प्रेम प्रसंग, जातीय,पार्टी गुटबंदी संबंधी वर्तमान में चल रहे विवादों का ब्योरा अंकित किया जाए। किस-किस के बीच विवाद चल रहा है, पुलिस ने समझोते का प्रयास किया कि नहीं? सभी अंकित होगा। समय-समय पर थानाध्यक्ष के साथ-साथ सीओ व एएसपी भी रजिस्टरों को चैक करेंगे।मोहल्ला वाइज रंजिशों का खात्मा कराने का प्रयास किया जायेगा। लोगों का सहयोग भी जररीएसपी का मानना है कि बिना लोगों के सहयोग के अपराधिक घटनाओ ंपर अंकुश नहीं लगाया जा सकता है। लोगों से सहयोग की अपील की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें