ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूंचुनाव में किसी मित्रता स्वीकार नहीं : डीईओ

चुनाव में किसी मित्रता स्वीकार नहीं : डीईओ

नगर निकाय चुनाव को निष्पक्ष, निर्भीक एवं शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न कराने के लिए 27 जोनल तथा 70 सेक्टर मजिस्ट्रेट को कार्य सौंपा गया है। जोनल तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में...

चुनाव में किसी मित्रता स्वीकार नहीं : डीईओ
हिन्दुस्तान टीम,बदायूंThu, 16 Nov 2017 11:03 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर निकाय चुनाव को निष्पक्ष, निर्भीक एवं शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न कराने के लिए 27 जोनल तथा 70 सेक्टर मजिस्ट्रेट को कार्य सौंपा गया है। जोनल तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में बताया कि चुनाव में किसी से किसी प्रकार की मित्रता बिल्कुल न करें। पोलिंग बूथों का जितने बार भ्रमण करें, पीठासीन अधिकारी डायरी में एंट्री जरूर करें।गुरुवार को जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने एसएसपी चंद्र प्रकाश के साथ आवास विकास स्थित राजकीय डिग्री कॉलेज में पहुंचकर जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षण में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने नगर निकाय सामान्य निर्वाचन में नामित जोन एवं सेक्टर को चुनाव आयोग की मंशानुसार भयमुक्त वातावरण में पारदर्शी एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के निर्देश दिए हैं। डीईओ ने कहा कि चुनाव अवधि में सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं कार्मिक मित्रता एवं आतिथ्य को स्वीकार न करें। उन्होंने कहा कि जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र का भ्रमण बराबर करते रहें। इस मौके पर प्रभारी अधिकारी कार्मिक महेन्द्र सिंह, एडीएम प्रशासन अजय कुमार श्रीवास्तव एवं डीडीओ सेवाराम चौधरी मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें