ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूं केदारनाथ कालेज में धूमधाम से मनाया गया सेवा योजना का स्थापना दिवस

केदारनाथ कालेज में धूमधाम से मनाया गया सेवा योजना का स्थापना दिवस

केदारनाथ महिला इंटर कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम कर छात्रा्ओं ने रंग बिखेर दिए हैं। इसके अलावा छात्राओं ने भाषण प्रतियोगिता के...


केदारनाथ कालेज में धूमधाम से मनाया गया सेवा योजना का स्थापना दिवस
हिन्दुस्तान टीम,बदायूंSun, 24 Sep 2017 09:48 PM
ऐप पर पढ़ें

केदारनाथ महिला इंटर कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम कर छात्रा्ओं ने रंग बिखेर दिए हैं। इसके अलावा छात्राओं ने भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से मन में छिपी प्रतिभा का बिखेरा है। रविवार का शहर के टिकटगंज स्थित केदार नाथ महिला इंटर कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजन स्थापना दिवस मनाया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि मधुलिका पंत ने राष्ट्रीय सेवा योजना के ध्वाजारोहण के साथ किया। इस दौरान पहले कालेज में छात्राओं ने प्रतियोगिताएं की जिसमें भाषण तथा पोस्टर व खेल प्रतियोगिता भी की। वहीं सेविकाओं के साथ ही छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। इसमें बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और स्वच्छता का संदेश दिया। प्रधानाचार्या डा. अमलेश गुप्ता ने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों से भी बच्चों में प्रतिभा का निखार आता है। इस आयोजनव में सीमा नकवी, दीपाजंलि, सुधा गौतम, आकांक्षा, यशिका, कोमल, खुशबू, प्रिंसी, कशिश छाया मौजूद थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें