ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूंबिजली सप्लाई चरमराई, जनता सड़क पर आई

बिजली सप्लाई चरमराई, जनता सड़क पर आई

जिले में बिजली व्यवस्था लड़खड़ा गई है, जिसकी वजह से जिले के शहर से लेकर कस्बों तक जमकर कटौती की जा रही है। इस समस्या को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। किसान से लेकर आम आदमी भी कटौती को लेकर सड़क पर आ गई...

बिजली सप्लाई चरमराई, जनता सड़क पर आई
हिन्दुस्तान टीम,बदायूंSat, 16 Sep 2017 12:44 AM
ऐप पर पढ़ें

जिले में बिजली व्यवस्था लड़खड़ा गई है, जिसकी वजह से जिले के शहर से लेकर कस्बों तक जमकर कटौती की जा रही है। इस समस्या को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। किसान से लेकर आम आदमी भी कटौती को लेकर सड़क पर आ गई है। जिले में जगह-जगह बिजली कटौती को लेकर लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष मुकेश साहू के नेतृत्व में शुक्रवार को बिजली कटौती को लेकर शहर में बिजली विभाग का पुतला दहन किया गया। इस दौरान नगर अध्यक्ष मुकेश साहू ने कहा कि बदायूं में बिजली की कटौती बहुत हो रही हैं, जिसकी वजह से उद्योग और व्यापार प्रभावित हो रहे हैं। इसको लेकर शहर के व्यापारी वर्ग को काफी परेशानी हो रही है। लेकिन शासन-प्रशासन इस समस्या पर गौर नहीं कर रहा है। अगर आगे इस समस्या पर विचार नहीं किया गया तो आन्दोलन करना मजबूरी होगी। वरिष्ठ व्यापारी दुर्गा प्रसाद ने कहा कि शहर की जनता एकत्र होकर बिजली विभाग का विरोध कर रही है अब मनमानी करने वाले कब तक बचे रहेंगे। इस मौके पर मोहित साहू, शिवम साहू, पुनीत पटेल, मुन्ना लाल, हरिविलास प्रजापति, सुरजीत, राहुल, सचिन, सुरेश यादव, विजय, विशाल मौजूद रहे। बिजली अफसरों के खिलाफ प्रदर्शन कुंवरगांव/दुगरैया सालारपुर के ग्राम आजमगंज मड़िया में कुंवरगांव विधुत उप केंद्र से बिजली सप्लाई होती है। यहां ग्रामीणों का कहना है कि लाइनमैन जब चाहे मड़िया के तार काट देते है। लोगों का कहना है कि अभी तीन दिन पूर्व मंगली, प्रेमपाल, की लाइन काट दी, बिल जमा होने पर भी लाइन काट देते है तथा लाइन जोड़ने के सुविदा शुल्क की मांग की जा रही है। कुंवरगांव बिजली घर पर शिकायत भी की गई किन्तु कोई सुनवाई नही हुई। ब्रजलाल, श्रीराम, रामौतार, लेखराज, रामचन्द्र, मोहन लाल, मेघनाथ, मंगली, प्रेमपाल, धर्मपाल, हरपाल, ओमकार, हरि शंकर, नेम सिंह, राकेश, नन्हे लाल, श्री निवास, अंतराम ने प्रदर्शन कर नारेबाजी की है। साथ ही एक शिकायती पत्र डीएम को भेजा है। अघोषित कटौती से नगरवासी बेहाल वजीरगंज। हिंदुस्तान संवाद वजीरगंज में बिजली का बुरा हाल है। दिन रात मिलाकर भी चार-छह घंटे बिजली नहीं मिल रही है। वही नगर के होली चौक मोहल्ला का ट्रांसफार्मर ओवरलोडिंग की वजह से अक्सर फुंकता रहता है। जिससे मोहल्लावासियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। दो दिन पहले भी होली चौका ट्रांसफार्मर फुंक गया जिससे मोहल्लेवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। नगर के व्यापारियों का कहना है कि अगर रात में कहीं कोई फॉल्ट हो जाता है तो बिजली विभाग के कर्मचारी उसे रात में ठीक करने नहीं आते। जिससे पूरी रात बिजली गायब रहती है। इधर हिंदू युवा वाहिनी के नगर अध्यक्ष दीपक शर्मा का कहना है कि अगर अघोषित बिजली कटौती जल्दी नहीं सुधरी तो वह अपने साथियों के साथ आंदोलन करने को बाध्य होंगे। लाइन जोड़ते समय लाइनमैन झुलसा उसावां। हिन्दुस्तान संवादबिजली विभाग की लापरवाही के चलते प्राइवेट लाइनमैन की जान खतरे में पड़ गई। गूरा बरेला बाईपास पर बिजली का तार जोड़ रहे लाइनमैन करेंट की चपेट में आकर झुलस गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। कस्बा निवासी अवनीश कुमार प्राइवेट लाइनमैन है। बिजली लाइन जर्जर होने की बजह से लाइन टूट गई थी। अवनीश ने फोन द्वारा उसावां विद्युत केंद्र पर सूचना देकर खंभे पर चढ़कर तार ठीक कर रहा था। आरोप है कि इसी दौरान अचानक तार में करंट प्रवाहित हो गई। इससे वह गंभीर रूप से झुलस कर नीचे गिर पड़ा। आननफानन में उसे उसावां सीएचसी लेकर आए। जहां चिकित्सकों ने हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें