ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूंकृषि अफसरों ने 68 दुकानों पर की छापेमारी, 39 सैंपल लिए

कृषि अफसरों ने 68 दुकानों पर की छापेमारी, 39 सैंपल लिए

डीएम अनीता श्रीवास्तव के निर्देश पर कृषि अफसरों ने शनिवार को जिले भर में एक साथ बीज, खाद, कीटनाशक की दुकानों पर छापेमारी की। अफसरों ने दातागंज, बिल्सी, सहसवान, बिसौली तहसील क्षेत्र से 39 दुकानों से...

कृषि अफसरों ने 68 दुकानों पर की छापेमारी, 39 सैंपल लिए
हिन्दुस्तान टीम,बदायूंSat, 24 Jun 2017 10:46 PM
ऐप पर पढ़ें

डीएम अनीता श्रीवास्तव के निर्देश पर कृषि अफसरों ने शनिवार को जिले भर में एक साथ बीज, खाद, कीटनाशक की दुकानों पर छापेमारी की। अफसरों ने दातागंज, बिल्सी, सहसवान, बिसौली तहसील क्षेत्र से 39 दुकानों से सैंपल भरे है। जिन्हें जांच के लिए दो प्रयोगशाला में भेजा जाएगा। खरीफ की सीजन शुरू होते ही नकली खाद, बीज, कीटनाशक की बिक्री करने वाले सक्रिय हो गए है। पिछले दिनों डीएम ने कृषि अफसरों को एक साथ जिले भर में छापेमारी करने के निर्देश दिए थे। जिस पर शनिवार को किसानों को उच्च गुणवत्ता का बीज दिलाने के लिए डीडी कृषि आरपी चौधरी ने दातागंज, जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार ने सदर, जिला कृषि रक्षा अधिकारी नरेन्द्र पाल ने यादव ने बिसौली, उप संभीगय प्रसार अधिकारी सदर आरके सिंह ने बिल्सी और सहसवान क्षेत्र में छापेमारी की। छापेमारी करने पहुंची टीम देख अधिकांश दुकानदार सटर डाल खिसक लिए। इसके बाद भी अफसरों ने 68 दुकानें चेक की और 39 सैंपल भरे है। 11 दुकानों पर रिकार्ड न मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। इसके अलावा गड़बड़ी मिलने पर पांच के लाइसेंस निरस्त किए है। डीडी कृषि ने बताया कि छापेमारी का क्रम लगातार जारी रहेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें