ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूंकैश के अभाव में बंद पड़ा है एसबीआई का एटीएम

कैश के अभाव में बंद पड़ा है एसबीआई का एटीएम

नगर के सिरासौल रोड स्थित लगे भारतीय स्टेट बैंक की एटीएम मशीनें पिछले दो माह से कैश के अभाव में जनता के लिए व्यर्थ साबित हो रही है। इसके कारण ग्राहकों को पैसे निकलने में तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़...

कैश के अभाव में बंद पड़ा है एसबीआई का एटीएम
Center,BareillyTue, 23 May 2017 01:05 AM
ऐप पर पढ़ें

नगर के सिरासौल रोड स्थित लगे भारतीय स्टेट बैंक की एटीएम मशीनें पिछले दो माह से कैश के अभाव में जनता के लिए व्यर्थ साबित हो रही है। इसके कारण ग्राहकों को पैसे निकलने में तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि नगर के सिरासौल रोड पर लगा एसबीआई का एटीएम मुद्रा की कमी और तकनीकी खराबी के कारण आएं दिन बंद पड़े रहते है। लोगों का कहना है कि एटीएम मशीन नियमित चालू रहे तो ग्राहक एवं बैंकों को काफी राहत मिल सकती है। ऐसा नहीं है कि ग्राहकों ने इसकी शिकायत बैंक मैनेजर से नहीं की हो। मगर इस समस्या की ओर आज तक किसी ने कोई गौर नहीं किया है। जिससे ग्राहकों में लगातार आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इधर एसबीआई के मैनेजर आदित्य कुमार गुप्ता ने बताया कि शाखा के बाहर स्थित एटीएम पिछले दो माह से कैश के अभाव में बंद पड़ा है। कैश की कमी को लेकर आरबीआई और आरएम दफ्तर के अधिकारियों को रोजाना अवगत कराया जा रहा है। मगर किसी ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है। इसके कारण ग्राहकों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें