ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आजमगढ़जनसूचना में जानकारी मांगने पर धमकी का लगाया आरोप

जनसूचना में जानकारी मांगने पर धमकी का लगाया आरोप

पिछड़ा वर्ग महापंचायत पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवमोहन शिल्पकार ने आरोप लगाया कि उसने जिला पंचायत विभाग से जनसूचना मांगी थी। सूचना मांगने पर उसे फोन पर धमकी दी गई। पीड़ित शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक से...

जनसूचना में जानकारी मांगने पर धमकी का लगाया आरोप
हिन्दुस्तान टीम,आजमगढ़Fri, 23 Jun 2017 10:36 PM
ऐप पर पढ़ें

पिछड़ा वर्ग महापंचायत पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवमोहन शिल्पकार ने आरोप लगाया कि उसने जिला पंचायत विभाग से जनसूचना मांगी थी। सूचना मांगने पर उसे फोन पर धमकी दी गई। पीड़ित शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक से मिल कर गुहार लगायी। शिल्पकार ने कहा कि उसने जन सूचना अधिकार के तहत जिलापंचयत विभाग से कुछ बिंदुओं पर सूचना मांगी थी। विभाग के लिपिक सूचना देने में हीलाहवाली कर रहे हैं और धमकी दिलवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोबाइल पर फोन कर एक अज्ञात व्यक्ति ने बात किया। कहा की लिपिक को क्यों परेशान कर रहे हो, उसने धमकी दी। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से मिल कर मामले की तह तक जाकर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। एसपी ने इनकी शिकायत सिधारी थाना प्रभारी को सौंप दी। इस निर्देश के साथ कि इस पर जांच कर कार्रवाई करें। एसपी से मुलाकात के दौरान शिल्पकार के साथ उनके सहयोगी जयजय राम प्रजापति अधिवक्ता प्रदेश महासचिव, संगीता गौतम, उर्मिला प्रजापति, आजम नाऊ, सुनिल कुमार शर्मा, पतरू राम विश्वकर्मा, राजेश विश्वकर्मा राज, बलिहारी राम, विजयी राम, राधेश्याम पासवान, रामप्रकाश त्रिपाठी, देवेन्द्र प्रजापति, पुष्पा सरोज, सुशीला सरोज, रामनाथ सरोज, सुर्यभान सरोज सहित अन्य लोग शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें