ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आजमगढ़यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम में सूबे में तीसरा स्थान

यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम में सूबे में तीसरा स्थान

माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड के शुक्रवार को जारी हुए हाईस्कूल एवं इंटर के परिणाम में जनपद के छात्रों का डंका पूरे प्रदेश में बजा है। दोनों ही परीक्षाओं में सफलता के लिहाज से यहां के छात्र प्रदेश...

यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम में सूबे में तीसरा स्थान
हिन्दुस्तान टीम,आजमगढ़Fri, 09 Jun 2017 10:46 PM
ऐप पर पढ़ें

माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड के शुक्रवार को जारी हुए हाईस्कूल एवं इंटर के परिणाम में जनपद के छात्रों का डंका पूरे प्रदेश में बजा है। दोनों ही परीक्षाओं में सफलता के लिहाज से यहां के छात्र प्रदेश में तीसरे स्थान पर रहे। हालाकि पिछले वर्ष जिले के हाईस्कूल परीक्षा परिणाम के आधार पर सूबे में पहले स्थान पर रहे थे। इस बार दो पायदान खिसक कर तीसरे पर आ गए हैं। जनपद में हाईस्कूल में 90.45 प्रतिशत व इंटर में 93 फीसदी छात्रों ने सफलता पाई है। वहीं पिछले वर्ष की तुलना करें तो हाईस्कूल में जनपद के 95.21 प्रतिशत छात्रों ने सफलता पाई थी । वहीं इंटर के 83.59 प्रतिशत छात्रों ने सफलता अर्जित की थी। पिछले वर्ष भी छात्राओं ने ही इन परीक्षाओं में बाजी मारी थीं। यहां तक कि इस बार हाई स्कूल के यूपी टाप टेन जिले तीन छात्राओं को स्थान मिला है। जिले की मेरिट की बात करें तो टॉप टेन में हाईस्कूल की 20 टापरों में से 15 छात्राएं हीं रहीं। वहीं इंटर की टाप टेन की 14 छात्रों की सूची में 8 छात्राएं ही ऊपर की पायदान में रहीं। हाईस्कूल की श्रेया की 94 फीसदी अंकों के साथ यूपी में स्थान आ गया। वहीं इंटर की शिवांगी व प्रिया ने यूपी की लिस्ट में नौवां स्थान हासिल कर जिले वासियों को गौरवान्वित कर दिया। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड की दसवीं व 12वीं परीक्षा में इस बार जिले के एक लाख 92 हजार 370 छात्रों ने हिस्सा लिया था। हाई स्कूल में इस वर्ष जिले के एक लाख 9 हजार 310 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। जबकि एक लाख 27 हजार 634 छात्र पंजीकृत थे। परीक्षा के दौरान 18 हजार 324 छात्रों ने परीक्षाएं छोड़ दी थी। इसी तरह से इंटर में 96 हजार 736 छात्र पंजीकृत थे। जबकि 13676 छात्रों ने अपनी परीक्षाएं छोड़ दी थीं। बाकी 83 हजार 69 छात्रों को अपने परिणाम का इंतजार था। इस बार यूपी बोर्ड हाई स्कूल 10वीं की परीक्षा 16 मार्च को हिंदी के पेपर के साथ शुरू हुई थीं । ये परीक्षाएं 1 अप्रैल को समाप्त हुई। जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षा 16 मार्च को सैन्य विज्ञान से शुरू हुई और 21 अप्रैल को लाइब्रेरी साइंस के साथ समाप्त हुई थी। इस बार यूपी में हुए विधानसभा चुनाव के चलते 10वीं और 12वीं की परीक्षा के शुरू होने में देरी हुई थी ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें