ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आजमगढ़कैफियात के मऊ से कथित संचालन का विरोध गरमाया

कैफियात के मऊ से कथित संचालन का विरोध गरमाया

आजमगढ़ से दिल्ली को चलने वाली एक मात्र एक्सप्रेस ट्रेन कैफियात को कथित रूप से मऊ से संचालित करने की सूचना से जिले में विरोध की आवाज बुलंद होती जा रही है। विरोध के लिए कई संगठन के लोग अब आगे आ गए हैं।...

कैफियात के मऊ से कथित संचालन का विरोध गरमाया
हिन्दुस्तान टीम,आजमगढ़Wed, 28 Jun 2017 10:54 PM
ऐप पर पढ़ें

आजमगढ़ से दिल्ली को चलने वाली एक मात्र एक्सप्रेस ट्रेन कैफियात को कथित रूप से मऊ से संचालित करने की सूचना से जिले में विरोध की आवाज बुलंद होती जा रही है। विरोध के लिए कई संगठन के लोग अब आगे आ गए हैं। पूर्वांचल विकास आंदोलन के लोगों ने बुधवार को प्रधान मंत्री व रेल मंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन मंडलायुक्त को सौपा। पूर्वांचल विकास आंदोलन के संयोजक प्रवीण सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल मंडलायुक्त नीलम अहलावत से मिला। उन्होंने प्रधान मंत्री व रेल मंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन भी सौपा। उन्होंने दावा किया कि उनके पास पुष्ट सूचना है कि कैफियात को मऊ से संचालित करने की बात फाइनल हो गई है। प्रवीण सिंह ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की कि कैफियात एक्सप्रेस टे्रन को पूर्ववत की भांति आजमगढ़ से ही चलाया जाए। मऊ से वाया आजमगढ़ दिल्ली के लिए एक नयी ट्रेन चलायी जाए। जो आर्थिक व राजनैतिक दृष्टि से रेल मंत्रालय के लिए हितकर होगा। आजमगढ़ से चलने वाली एक मात्र कैफियात ट्रेन को अगर मऊ जिले से चला दिया गया तो यहां के यात्रियों के लिए बड़ी समस्या उत्पन्न हो जाएगी। ज्ञापन सौपने वाले प्रतिनिधि मंडल में बृजेश सिंह, रविन्द्र, सतीश, अनूप अग्रवाल, दिनेश सिंह, हरिनरायन उपाध्याय, रामकवल यादव, डॉ. विनय यादव, विनोद सिंह समेत अन्य लोग शामिल रहे। इसी क्रम में भारत रक्षा दल के कार्यकर्ता भी कैफियात को मऊ जिले से चलाने की कथित सूचना पर आंदोलित हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें