ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आजमगढ़अलविदा जुमा की 504 मस्जिदों में अदा होगी नमाज

अलविदा जुमा की 504 मस्जिदों में अदा होगी नमाज

जिले के लगभग 504 मस्जिदों में शुक्रवार की दोपहर को अलविदा जुमा की नमाज अदा की जाएगी। अलविदा जुमे की नमाज को लेकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से सुरक्षा के सख्त प्रबंध किए गए हैं। सुरक्षा के...

अलविदा जुमा की 504 मस्जिदों में अदा होगी नमाज
हिन्दुस्तान टीम,आजमगढ़Thu, 22 Jun 2017 10:02 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले के लगभग 504 मस्जिदों में शुक्रवार की दोपहर को अलविदा जुमा की नमाज अदा की जाएगी। अलविदा जुमे की नमाज को लेकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से सुरक्षा के सख्त प्रबंध किए गए हैं। सुरक्षा के दृष्टि से एक कंपनी पीएसी के साथ ही काफी संख्या में पुलिस के जवान व लेखपालों की भी ड्यूटी लगाई गई है। अलविदा जुमे की नमाज को लेकर डीएम चन्द्रभूषण सिंह व एसपी अजय साहनी ने गुरुवार को सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में मातहत अधिकारियों संग बैठक की। बैठक में उन्होंने अलविदा जुमा को देखते हुए सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है। एसपी ग्रामीण नरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि जिले के लगभग 504 मस्जिदों में अलविदा जुमा की नमाज पढ़ी जाएगी। अलविदा जुमे की नमाज को लेकर मस्जिदों में काफी संख्या में नमाजियों की भीड़ जुटेगी। शासन स्तर से एक कंपनी पीएसी मुहैया करायी गई है। सुरक्षा के दृष्टि से जिले के लगभग सभी प्रमुख मस्जिदों पर पीएसी के जवान के साथ ही पुलिस लाइन व थाने के पुलिस कर्मियों की भी तैनाती की गई है। इसी के साथ ही हल्के के दरोगा, चौकी प्रभारी, लेखपाल, विशेष पुलिस अधिकारी की भी ड्यूटी लगायी गयी है। एसडीएम, सीओ, तहसीलदार व यूपी 100 के पुलिस कर्मी अपने अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर मस्जिदों पर नजर रखेंगे। एहतियात के तौर पर खुफिया विभाग को भी अलर्ट कर दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें