ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आजमगढ़चांद का हुआ दीदार, आज मनेगी ईद

चांद का हुआ दीदार, आज मनेगी ईद

रविवार की शाम को चांद का दीदार हो गया। ईद का पर्व सोमवार को मनाए जाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। शहर के बदरका ईदगाह समेत अन्य मस्जिदों पर अलग -अलग समय पर सोमवार की सुबह ईद की नमाज अदा की जायेगी।...

चांद का हुआ दीदार, आज मनेगी ईद
हिन्दुस्तान टीम,आजमगढ़Sun, 25 Jun 2017 11:00 PM
ऐप पर पढ़ें

रविवार की शाम को चांद का दीदार हो गया। ईद का पर्व सोमवार को मनाए जाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। शहर के बदरका ईदगाह समेत अन्य मस्जिदों पर अलग -अलग समय पर सोमवार की सुबह ईद की नमाज अदा की जायेगी। खुशियों के इस पर्व को शांति पूर्ण तरीके से मनाने के लिए ईदगाह व मस्जिदों के पास सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। शहर इमाम मौलाना इंतेखाब आलम कासमी ने बताया कि बदरका ईदगाह में सोमवार को सुबह सात बज कर 45 मिनट पर ईद की नमाज अदा की जाएगी। इसके अलावा दलालघाट स्थित मस्जिद में सुबह सात बज कर 15 मिनट पर,जामिअतर्रशाद मस्जिद में सुबह सात बजे नमाज अदा की जाएगी। दूसरी तरफ मुबारकपुर कस्बे में जामा मस्जिद राजा मुबारक शाह में सुबह सवा आठ बजे,अजीजुल मस्जिद अशरफिया में साढ़े आठ बजे, ईदगाह शाह का पंजा सिकठी हैदाराबाद में सुबह सात बजे, जामा मस्जिद बेलवरिया पूरा सोफी में सात बजे,ईदगाह समौधी पुरारानी में सात बजे ईद की नमाज अदा की जाएगी। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस व पीएसी के जवानों की तैनाती कर दी गई है। पुलिस के सभी अधिकारी व थाना प्रभारियों को लगातार भ्रमण रहकर सतर्क दृष्टि रखने का निर्देश दिया गया है। ईद की पूर्व संध्या पर बाजारों में उमड़ी खरीदारों की भीड़ तकिया सहित अन्य बाजारों में रही चहल-पहल फोटो- 11,12,13 आजमगढ़। निज संवाददाता ईद की पूर्व संध्या पर रविवार को बंदी के दिन भी बाजारों में खरीदारों की भीड़ उमड़ी रही । देर रात तक बाजार तकिया सहित अन्य बाजारों में चहल-पहल रही। इस दौरान लोग एक दूसरे को ईद की बधाई भी देते रहे। ईद का पर्व जिले में सोमवार को मनाया जाएगा। ईद के एक दिन पूर्व ही रविवार को सुबह से ही बाजार में खरीदारों करने वाले उमड़ पड़े थे। शहर के तकिया, चौक, कोट, पुरानी कोतवाली, पहाड़पुर बाजार में संडे की छुट्टी के बाद भी रौनक रही। रेडीमेड कपड़े, सौंदर्य प्रसाधन, इत्र, जूता-चप्पल के साथ ही खाने -पीने व सेवइंर् की दुकानों पर रेला लगा रहा। दुकानदारों को ग्राहकों के आगे मौका ही नहीं मिल पा रहा था। पुरानी कोतवाली से लेकर पहाड़पुर व कोट मुहल्ला के सड़क के दोनों पटरियों पर भी अस्थाई दुकानों पर भी भीड़ लगी रही। शहर के रोडवेज से लेकर नगर पालिका, रैदोपुर, बड़ादेव,ब्रह्मस्थान, तकिया स्थित शापिंग माल के बाहर जाम लगा रहा। शाम लगभग साढ़े सात बजे चांद का दीदार होते ही खरीदारी के साथ ही लोग एक -दूसरे से मिलकर ईद की बधाई देते रहे। लोगों में ईद के पर्व को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला। मुस्लिम बंधु ईद की खुशियों में हिस्सेदारी के लिए हिंदू भाइयों को भी बुलाने में पीछे नहीं रहे। दूसरी तरफ मुबारकपुर,सरायमीर,फरिहां,संजरपुर, बिलरियागंज कस्बे में भी देर रात तक खरीदारी होती रही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें