ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आजमगढ़कड़ी सुरक्षा के बीच अदा की गई अलविदा की नमाज

कड़ी सुरक्षा के बीच अदा की गई अलविदा की नमाज

नगर सहित ग्रामीण इलाकों में मस्जिदों पर कड़ी सुरक्षा के बीच अलविदा जुमे की नमाज अदा की गई। शहर के जामा मस्जिद सहित 25 मस्जिदों पर अकीदत के साथ नमाजियों ने नमाज अदा की। वहीं मुस्लिम बहुल मुबारकपुर,...

कड़ी सुरक्षा के बीच अदा की गई अलविदा की नमाज
हिन्दुस्तान टीम,आजमगढ़Fri, 23 Jun 2017 10:40 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर सहित ग्रामीण इलाकों में मस्जिदों पर कड़ी सुरक्षा के बीच अलविदा जुमे की नमाज अदा की गई। शहर के जामा मस्जिद सहित 25 मस्जिदों पर अकीदत के साथ नमाजियों ने नमाज अदा की। वहीं मुस्लिम बहुल मुबारकपुर, सरायमीर, बिलरियागंज,निजामाबाद क्षेत्रों की मस्जिदों में अल विदा जुमे की नमाज बाद लोग एक-दूसरे से गले मिल कर मुबारकबाद देते रहे। इस दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी क्षेत्र में चक्रमण करते रहे। शहर के मुख्य जामा मस्जिद के अलावा दलालघाट, जामेतुर्रशाद,चौक मस्जिद, कटरा, शिब्ली एकेडमी, रहमत नगर, मिल्लत नगर, सिधारी सहित शहर के 25 मस्जिदों में अलविदा जुमे की नमाज अदा की गई। जामा मास्जिद में नमाजियों की सबसे अधिक भीड़ रही। शहर इमाम मौलाना इंतेखाब आलम कसमी ने अलविदा जुमा की नमाज से पूर्व अपनी तकरीर में अवाम से इस बात की तवज्जो दिलाई कि इस मुबारक महीने में जिसने अल्लाह के हुक्म को पूरा किया,उसके लिए जन्नत वाजिब हो गई है। ईद की खुशियों में पड़ोसियों, रिश्तेदारों सहित सभी को शामिल करें और आपसी भाईचारे,अमन का पैगाम दें। मुबारकपुर संवाददाता के अनुसार मुबारकपुर कस्बा सहित आस-पास के गांवों में 85 मजिस्दों में अलविदा जुमा की नमाज अदा की गयी। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस अधीक्षक अजय साहनी, क्षेत्राधिकारी सदर सच्चिदानंद क्षेत्र में पुलिस बल के साथ चक्रमण करते रहे। जामा मस्जिद मुबारकशाह पर अलविदा जुमा की नमाज अदा कर नगर पालिकाध्यक्ष डा. शमीम,भाजयुमो नेता परवेज आजमी, हाजी इफ्तेखार , पूर्व सपा जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव आदि ले लोगों को गले मिलकर बधाई दी। बिलरियागंज संवाददाता के अनुसार कस्बा के बाजार खास मस्जिद में जुमा की नमाज सवा एक बजे से की गई। मौ. दानिस फलाही ने नमाज अदा कराई। उन्होंने आधा घंटे तक तकरीर भी किया । इसके अलावा नसीरपुर, गुलावां, मोहम्मदपुर, हेंगाईपुर, अलाउद्दीनपट्टी, जगमलपुर जयराजपुर ,विंदवल , छीहीं, छिछोरी, अंडा खोर, भगतपुर आदि गांवों की मस्जिदों में अलबिदायी जुमा की नमाज अदा की गयी। इस दौरान सीओ सगड़ी सोहराब आलम के साथ एसओ बिलरियागंज दीनानाथ पाण्डे क्षेत्र में चक्रमण करते रहे। बरदह संवाददाता के अनुसार ठेकमा ,मोहमदपुरफेटी, दरियापुर बसही, इसहाकपुर, बक्सपुर, नुवावा खामोली, बरदह ,बरौना ,भीरा आदि गांवों की मस्जिदों में रोजेदारों ने आखरी जुमे की नमाज पढ़ी। इस दौरान एसडीएम कपिलदेव यादव पुलिस बल के साथ चक्रमण करते रहे। लालगंज संवाददाता के अनुसार रोजेदारों ने छोटी-बड़ी सभी मस्जिदों में अलविदा जुमा की नमाज की। मस्जिद के अंदर जगह न मिलने पर कुछ लोगों ने बाहर नमाज अदा की। अकीदत के साथ अदा हुई अलविदा जुमा की नमाजनिजामाबाद। हिन्दुस्तान संवादकस्बा व ग्रामीण क्षेत्रों में अलविदा जुमा की नमाज जामा मस्जिदों में अकीदत के साथ अदा की गयी। जामा मस्जिदों में नमाजियों की भीड़ जमा रही। कस्बे के प्रमुख जामा मस्जिदों शाही जामा मस्जिद, मदरसा मम्बउल उलूम, तेलीपुर, कस्बा,फरहाबाद , बेलाल मस्जिद सहित ग्रामीण इलाकों की जामा मस्जिदों में अकीदत के साथ अलविदा जुमे की नमाज अदा की गयी। माहे रमजान के आखिरी जुमा के नमाज से पहले मस्जिदों में ईदुल फित्र की नमाज का समय भी बताया गया। निजामाबाद कस्बे के फरहाबाद की मस्जिद में अपनी तकरीर में मुफ्ती सईद आजमी ने कहा कि सदके फित्र तो हर साहेबे निसाब को निकालना है, जो खाने-पीने के बाद खुशहाल जिन्दगी गुजार रहे हैं। जकात निकालने से जकाते देने वाले का माल असबाब पाक साफ रहता है और वह अल्लाह की हिफाजत में रहता है। सदके फित्र देने से रोजा कबूल होता है। सदके फित्र के बारे में हदीस है कि जिसने सदके फित्र अदा नहीं की, उसके रोजे का सवाब जमीन और आसमान के बीच लटका रहता है। अलविदा जुमे की नमाज के बाद बाजारों में चहल पहल बढ़ गयी। लोग खाने पीने के सामानो की खरीदारी में जुट गये।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें