ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आजमगढ़प्रशिक्षण से उर्जावान खिलाड़ियों को मिल रहा जोश

प्रशिक्षण से उर्जावान खिलाड़ियों को मिल रहा जोश

शहर के सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिला बैडमिंटन एसोसिएशन एवं क्षेत्रीय खेल कार्यालय के तत्वाधान में ग्रीष्मकालीन बैडमिंटन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। इस दौरान दस जून तक खिलाड़ियों...

प्रशिक्षण से उर्जावान खिलाड़ियों को मिल रहा जोश
Center,VaranasiSun, 28 May 2017 12:08 AM
ऐप पर पढ़ें

शहर के सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिला बैडमिंटन एसोसिएशन एवं क्षेत्रीय खेल कार्यालय के तत्वाधान में ग्रीष्मकालीन बैडमिंटन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। इस दौरान दस जून तक खिलाड़ियों को प्रशिक्षित किया जाना हैं। डीसीसी ऋतु सुहास ने कहा कि प्रशिक्षण से उर्जावान खिलाड़ियों को जोश मिल रहा। उन्होंने कहा कि योजना वद्ध ढंग से शटल टाइम के माध्यम से प्रशिक्षित युवाओं एवं राष्ट्रीय खिलाड़ियों के सहयोग से प्रशिक्षण शिविर का आयोजन चल रहा है। जिससे खिलाड़ियों में निखार आएगा। पूर्व डीएम सुहास एलवाई ने कहा कि जिस प्रकार से बैडमिंटन खेल की गतिविधियां आयोजित की गयी है वह अनुकरणीय व सराहनीय है। प्रशिक्षण शिविर में पवन पांडेय, नीरज पांडेय, किशन पांडेय, सीमा चौहान, सुधार प्रजापति, वैष्णवी ने विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से खिलाड़ियों को जानकारी दी। डीडीसी व पूर्व डीएम ने प्रशिक्षु खिलाड़ियों के साथ शटल बैलेंसिंग दौड़ में प्रतिभाग कर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया। क्रीड़ाधिकारी चन्द्रमौली पांडेय, अजेन्द्र राय, प्रणीत श्रीवास्तव, केएम श्रीवास्तव, उमेश सिंह, विकास वर्मा आदि ने डीडीसी व पूर्व डीएम को बुके देकर स्वागत किया। इस अवसर पर सत्यप्रकाश यादव, अलजय दीक्षित, दिव्यांश राय, तन्वी, सोनी, सत्येन्द्र मौर्य, हर्षवर्धन राजभर, मायाकुमारी, उत्कर्ष सिंह, मंजू चौहान, विकल्प राय, रतन वर्मा, विपिन यादव, रामाश्रय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें