ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आजमगढ़वेतन विसंगतियों को लेकर बिजलीकर्मियों ने दिया धरना

वेतन विसंगतियों को लेकर बिजलीकर्मियों ने दिया धरना

सिधारी स्थित विद्युत वितरण के मुख्य अभियंता कार्यालय के समक्ष बुधवार को विद्युत तकनीकी कर्मचारी एकता संघ ने धरना दिया। इस दौरान मंडल के तीनों जिलों के तकनीकी कर्मचारियों ने वेतन विसंगति को लेकर मौन...

वेतन विसंगतियों को लेकर बिजलीकर्मियों ने दिया धरना
हिन्दुस्तान टीम,आजमगढ़Wed, 28 Jun 2017 10:50 PM
ऐप पर पढ़ें

सिधारी स्थित विद्युत वितरण के मुख्य अभियंता कार्यालय के समक्ष बुधवार को विद्युत तकनीकी कर्मचारी एकता संघ ने धरना दिया। इस दौरान मंडल के तीनों जिलों के तकनीकी कर्मचारियों ने वेतन विसंगति को लेकर मौन प्रदर्शन किया। कर्मचारी नेताओं ने विद्युत कारपोरेशन प्रशासन को आगाह किया कि यदि उनकी मांगों का तत्काल निस्तारण नहीं किया गया,तो संगठन बाध्य होकर अगले चरण के आंदोलन के लिए बाध्य होगा। संघ के जिला अध्यक्ष गुरूनरायण ने कहा बिजली विभाग के तकनीकी कर्मचारियों (आपरेटर) को ग्रेड पे 26 सौ रुपये से बढ़ा कर सातवें वेतन आयोग की संस्तुति के आधार पर 42 सौ ग्रेड पे की मांग को लेकर कारपोरेशन के अधिकारियों से दो बार वार्ता हो चुकी है। इसके बाद भी समस्या का निदान नहीं किया गया। ऐसे में मजबूर होकर आंदोलन के पहले चरण में मौन प्रदर्शन करना पड़ रहा है। उन्होंने कारपोरेशन को आगाह किया कि यदि संगठन की मांगों का द्विपक्षीय वार्ता के माध्यम से तत्काल निस्तारण किया जाए। अन्यथा की स्थिति में संगठन बाध्य होकर अगले चरण का आंदोलन शुरू करेगा। धरने को बलिया के अध्यक्ष सुनील कुमार,मऊ के अध्यक्ष राम आशीष राम,जयप्रकाश यादव,अरूण पांडेय,अनिल कुमार,डीएन यादव आदि ने भी संबोधित किया। धरने में मंडल के तीनों जिले आजमगढ़,मऊ और बलिया के पदाधिकारियों ने भाग लिया। अध्यक्षता प्रांतीय संरक्षक प्रभुनाथ पांडेय प्रेमी ने किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें